comscore

Free Fire MAX के नए Redeem Codes आज फ्री में दिलाएंगे Diamonds और Gloo Wall Skins

Free Fire MAX Redeem Code For Today 23 February: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में Diamonds और Gloo Walls मिल सकते हैं। ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 23, 2023, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के लिए आज जारी रिडीम कोड्स में कई फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स रैंकिंग बढ़ाने में मदद करेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Code 22 February: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स फ्री में कई रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। गेम डेवलपर्स किसी खास मौके पर ये रिडीम कोड्स जारी करते हैं, जो सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। प्लेयर्स को इन रिडीम कोड्स के जरिए फ्री में रिवॉर्ड मिलते हैं। आज जारी रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स फ्री में Diamonds और Gloo Walls प्राप्त कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड

Free Fire MAX Redeem Code 23 February:

फ्री फायर गेम को पिछले साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया था। इस बैटल रॉयल गेम के बैन होने के बाद प्लेयर्स इसके मैक्स वर्जन यानी Free Fire MAX पर शिफ्ट हो गए हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में ज्यादा अंतर नहीं है। इन दोनों गेम्स के ग्राफिक्स में आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

इस गेम में प्लेयर्स को तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्मैटिक आइटम की जरूरत होती है, जिसे प्लेयर्स रिडीम कोड्स या इन-गेम इवेंट में हिस्सा लेकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

Diamonds

  • MHM5D8ZQZP22

Gloo wall skins

  • FFAC2YXE6RF2
  • FFBBCVQZ4MWA
  • FFCMCPSBN9CU

इस तरह कोड करें रिडीम (How to Redeem Codes)

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।