17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Redeem Codes 15 August 2024: गन स्किन फ्री पाने का मौका, आ गए नए कोड्स

Free Fire Max Redeem Codes for Today 15 August 2024: आजादी के मौके पर गेम डेवलपर कंपनी ने नए रिडीम कोड्स की लिस्ट जारी कर दी है। इन कोड्स में गन-स्किन जैसे धमाकेदार वेपन्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha

Published: Aug 15, 2024, 09:14 AM IST

FREE FIRE MAX REDEEM CODES FOR TODAY
Image: Techlusive

Free Fire Max Redeem Codes Today August 15 2024: आज देशभर में आजादी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी बीच फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए लेटेस्ट रिडीम कोड्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स धमाकेदार इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी डायमंड्स का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में गन स्किन, डायमंड्स, इमोट्स व ग्लू वॉल स्किन जैसे शानदार आइटम्स शामिल हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो ये कोड्स आपके काफी काम आने वाले हैं।

Garena कंपनी Free Fire Max प्लेयर्स के लिए रोजाना कई रिडीम कोड्स जारी करती है। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर व अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स फ्री में जीत सकते हैं। यह इवेंट्स फ्री फायर मैक्स के अन्य इवेंट्स से काफी अलग है। अन्य इवेंट्स में आपको रिवॉर्ड्स के लिए अपने डायमंड्स खर्च करने होते हैं, लेकिन इस इवेंट में आप बिना डायमंड्स खर्च किए बिल्कुल मुफ्त आइटम्स पा सकते हैं। यहां देखें आज 15 अगस्त 2024 के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट।

Free Fire MAX Redeem Codes for Today August 15

ZSXDCFVGBHNJ

KLO9MJU8HNY6

MJKO9IJN8UHB

YHN6TGB5RFC3

XSW2CDE3VFR4

VFGCRXESZAW4

G76S43ERTYB0

YHNMKJUI8U7Y

TGVFCXDSZA23

Y76T4RFGVB09

QAZXSWEDCVF5

BGT5VFR4CDE3

Q1W2E3R4T5Y6

ध्यान रहे ये कोड्स कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं। इन्हें गेम डेवलपर कंपनी सिर्फ 12 घंटे के लिए लाइव करती है। ये कोड्स सभी सर्वर के लिए अलग होते हैं। ऊपर बताए गए कोड्स भारतीय सर्वर के लिए हैं। वहीं, इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स कर सकते हैं।

How to Redeem Free Fire MAX Codes for 15 August 2024

1. कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाना होगा।

2. इसके बाद यहां लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के लिए आप Google, Facebook या फिर Apple ID आदि अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. अब आपके सामने फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

4. यहां आपको ऊपर दिए कोड्स को कॉपी करके पेस्ट करना है।

5. सबमिट करके कंफर्म कर दें।

TRENDING NOW

5. इस तरह आप सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे। साथ ही कोड्स के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language