Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 08, 2024, 08:30 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For Today December 8, 2024: फ्री फायर मैक्स पॉपुलर बैटल रॉयल गेम हैं, जो कि अपने शानदार ग्राफिक्स और स्मूथ गेमप्ले के लिए जाना जाता है। हाल ही में इस गेम में OB47 अपडेट जारी हुआ है, जिसके बाद गेम की थीम के साथ कई छोटे-बड़े बदलाव हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनके इस्तेमाल के जरिए ही आप गेम में आगे बढ़कर अपने दुश्मनों को खत्म करते हैं। वैसे तो गेम में ये आइटम्स पैसों से खरीदें जाते हैं, लेकिन रिडीम कोड्स के जरिए इन्हें आप बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
गेम डेवलपर कंपनी रोजाना 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स रिलीज करती है। Free Fire Max में इन कोड्स को रिडीम करके आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। इन आइटम्स की लिस्ट में यूनिक आउटफिट, वेपन स्किन, इन-गेम करेंसी, ग्लू वॉल स्किन व इमोट्स आदि शामिल होते हैं। जैसे कि हमने बताया समान्य रूप से इन आइटम्स को पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में बिना डायमंड्स खर्च किए इन-गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो आपके लिए डेली आने वाले ये रिडीम कोड्स काफी काम आ सकते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
WINTERFEST2024 और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
MAXGG2024
FFSUMMER2024
XMAS2024FF
FREEFIREMAX2024
FFMAX0123ABCD
FFGEMS2024
FFDIAMONDS2024
CHARMEXMAS
BOOSTERFFMAX
1. रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले https://reward.ff.garena.com/en वेबसाइट को ओपन करना होगा, जो कि फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट है।
2. इस साइट पर अपनी आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. अब कोड्स को एक-एक करके कॉपी करें और पेस्ट कर दें।
4. अब को को कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इस तरह आप सभी कोड्स रिडीम कर सकेंगे और मुफ्त रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।