Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2025, 08:37 AM (IST)
Image: Techlusive
Garena Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स गेन के प्लेयर्स के लिए आज 5 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं। इन कोड्स के लिए प्लेयर्स को गेम में फ्री गिफ्ट्स (Free Gifts) पाने का मौका मिलता है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए कोड्स जारी करती है, जो कि लिमिटेड समय के लिए लाइव रहते हैं। ये सभी कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। भारत में सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए जारी कोड्स ही काम आते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
FF Max (Free Fire Max) रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को डायमंड्स, वेपन्स, कैरेक्टर आउटफिट्स, इमोट्स व ग्लू वॉल स्किन बिल्कुल फ्री पाया जा सकता है। आमतौर पर गेम में सभी तरह के आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स इस्तेमाल होती है। हालांकि, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में हर प्लेयर्स अपने कीमती डायमंड्स को कम से कम खर्च करना चाहता है। गेम में फ्री आइटम पाने के बेस्ट तरीकों में से एक है फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स। यहां देखें भारतीय रीजन के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
FVTCQK2MFNSK और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
FFXMTK9QFFX9
FFNYX2HQWCVK
RDNAFV2KX2CQ
FFXT7SW9KG2M
FFWX9TSY2QK7
FV4SF2CQFY9M
FFWST4NYM6XB
FFWCY6TSX2QZ
YF6WN9QSFTHX
FF4MTXQPFDZ9
XF4SWKCH6KY4
PFS5Y7NQFV9S
HQK6FX2YT9GG
1. सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाएं।
2. अब इस साइट पर लॉग-इन करें।
3. इसके बाद बॉक्स में कोड्स को एक-एक करके कॉपी-पेस्ट कर दें।
4. अब कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इस तरह आप अपने सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे। रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।
कोड्स रिडीम करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें। ये कोड्स सिर्फ 12 घंटों के लिए ही लाइव रहते हैं और इनका इस्तेमाल पहले 500 यूजर्स ही कर सकते हैं। इस वजह से इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करना सही रहता है।