Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 02, 2023, 08:06 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code today 2 November 2023: गेम डेवलपर Garena ने आज यानी 2 नवंबर के रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। इनके जरिए गन स्किन, डायमंड, आउटफिट और कैरेक्टर जैसे इन-गेम आइटम को मुफ्त में हासिल किया जा सकता है। इस कोड को रिलीज करने का मकसद प्लेयर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। अगर आप भी यह गेम खेलते हैं और फ्री में आइटम पाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए कोड को रिडीम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
FIRERTF65TV7RUH
FYJHUY4H5BG6NYH
FMKOUYJ6550TDEB
FNRH67UTHTN7BYV
FNCXJYHJ6T7RQED
F2UJT78KI7YI8CR
FXDCSVBWJI4U8YH
F5GBDTYHR6Y7UYH
FRFUJKGY8UIHRUJ
FKFJJJY7UNGF5RF
FADYHR67YU66YCV
FRBNYHT67YUTFVE
FTY7UYHNHFYH6YB
FGYH67U7TVFDF6T
FIYUJUT7UKYFDSU
F7FGYJUR76JT6HK
FIHYYHR67YU8FHF
FYHFTR6J7U6GV63 और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Free Fire Max के कोड 12 अंक के होते हैं। इन कोड्स को हर रीजन के लिए अलग-अलग रिलीज किया जाता है। ये कोड्स लिमिटेड समय के लिए एक्टिव रहते हैं और कुछ समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. फ्री फायर कोड्स रिडीम करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गेम आइडी से लॉग-इन करें।
3. किसी भी एक कोड को कॉपी करें।
4. रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन प्रेस करें।
6. अब कोड रिडीम हो जाएगा।
7. इतना करने के बाद आपको आपका फ्री गिफ्ट मिल जाएगा।
अगर कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर कोड एक्सपायर हो गया है।
गरेना ने हाल ही में कार निर्माता कंपनी Lamborghini के साथ हाथ मिलाया है। इसकी जानकारी कंपनी ने टीजर जारी की है। इसके तहत प्लेयर्स को गेम में कई शानदार इवेंट्स मिलेंगे, जिनमें टास्क पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड दिए जाएंगे। साथ ही, गेम में म्बोर्गिनी थीम्ड आइटम और पॉपुलर स्पोर्ट्स कार इस्तेमाल करने का मौका दिया जाएगा।
इससे पहले गेम डेवलपर गरेना ने गेम में Ignis कैरेक्टर को जोड़ा था। यह कैरेक्टर फाइट के दौरान आपको सिक्योर करने के लिए दिवार खड़ी कर देता है। यह दिवार 8 सेकेंड तक एक्टिव रहती है।