
Free Fire Max Redeem Code Today 6 September 2024: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले खिलाड़ियों को हमेशा रिडीम कोड का इंतजार रहता है, क्योंकि इन कोड के जरिए पेट, ग्लू वॉल, कैरेक्टर, इमोट, वेपन स्किन, बंडल और आउटफिट फ्री में पाने का मौका मिलता है। आमतौर पर इन आइटम को पाने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं।
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। इन कोड को रिडीम करने के लिए किसी तरह का टास्क पूरा नहीं करना पड़ता है और न ही असली पैसों से आने वाले डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। ये कोड कुछ समय के लिए एक्टिव रहते हैं और टाइम पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। चलिए आज यानी 6 सिंतबर (Free Fire Max Redeem Code Today 6 September 2024) के रिडीम कोड देखते हैं…
यहां आज रिलीज हुए गरेना (Garena) फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड की पूरी लिस्ट दी गई है :-
G56Y-U7NM-JKI8
VG6T-7BNM-0POL
HJI8-VFGT-BNHY
YH7U-J8IK-VFGT
BNHY-VFGT-CDE3
ZXSA-Q234-7YHJ
4RFV-CDE3-XSW2
YUJN-6T5R-4EDW
SW32-QAZX-0OKM
9IJN-U87Y-6TGH
FR45-XSW2-3EDC
VBGY-U76T-5R4E
MJI9-8U7Y-6T5R
O0PL-MN98-7BV6
KI8U-7Y6T-5R4E
3E4R-5T6Y-7U8I
Q2AZ-3WSX-4EDC
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इसलिए यदि कोई कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language