
Free Fire Max Redeem Code Today 4 September 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड का सभी प्लेयर्स को इंतजार रहता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड गोल्डन टिकट की तरह होते हैं, जिनसे गेम में मिलने वाले कैरेक्टर, ग्लू वॉल, पेट, वेपन स्किन, इमोट और बंडल क्रेट जैसे प्रीमियम आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए न टास्क पूरा करना पड़ता है और न ही एक भी डायमंड खर्च करना पड़ता है।
आपको बता दें कि गेम मेकर Garena गेमर्स के लिए रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक होती है और इन्हें नंबर व अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन खास रिडीम कोड को सीमित समय में ही रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। यहां आज यानी 4 सितंबर 2024 (Free Fire Max Redeem Code Today 4 September 2024) के रिडीम कोड बताए गए हैं, जिनसे आप इमोट और पेट जैसे धमाकेदार आइटम प्राप्त कर सकते हैं। आइये, जानते हैं रिडीम करने का तरीका…
Free Fire Max Redeem Code Today
G4TN-5KLM-6OP0
F5GH-8JKL-4R5T
V2FG-BN34-MJU7
Q8RT-YUIO-P98U
JHGF-4EDF-GHJ8
MNBV-CXZD-FGH7
RTYU-IOPL-KJHG
FRES-WAQ2-34ER
TGBN-HYUJ-KLOP
ZXSD-CVBN-MKOI
LYUJ-MNHB-5TGB
JKLO-9U8Y-7T6R
QWER-TYUI-OPAS
DFVG-BHNJ-MKLP
ZXCV-BNMK-JHGFD
ASDF-GHJK-LQWE
TYUI-OPBN-MDER
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इन कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language