Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2023, 09:26 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें फ्री में कॉस्मेटिक आइटम मिल जाएं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई आइटम जैसे गन स्किन, वेपन, कैरेक्टर, पेट और ग्लू वॉल मिलते हैं। ये न सिर्फ गेम को मजेदार बनाे हैं, बल्कि गेम जीतने में मदद करते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock
हालांकि, वहां प्लेयर्स को आइटम खरीदने के लिए बहुत डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली के पैसों से आते हैं। हर प्लेयर्स के पास आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। यही कारण है कि वे इवेंट और रिडीम कोड को इंतजार करते हैं। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
बता दें कि गेम में समय-समय पर कई इवेंट आते रहते हैं। कुछ में प्लेयर्स को कम डायमंड खर्च करके आइटम पाने का मौका मिलता है। वहीं, कुछ इवेंट में टास्क या मिशन पूरा करके प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
इसके अलावा, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड एक ऐसी जरिया है, जिसमें प्लेयर्स को न डायमंड की जरूरत होती है और न उन्हें कोई टास्क पूरा करना होता है। वे बस कोड रिडीम करके उसमें मिल रहे आइटम अपने नाम कर लेते हैं।
बता दें कि हर रिडीम कोड सभी रीजन के लिए नहीं होता है। एक रीजन के लिए आया रिडीम कोड, वहीं के प्लेयर्स रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। अगर किसी और रीजन के प्लेयर्स इसे रिडीम करेंगे तो उन्हें एक एरर मैसेज आ जाएगा। साथ ही, यह रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए वैलिड होते हैं। इस कारण इन्हें जल्द रिडीम कर लेना चाहिए। यहां आज के रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code for today) बताए गए हैं।
इन कोड को रिडीम करने पर रूम कार्ड मिलेंगे।
ये कोड रिडीम करके प्लेयर्स वाउचर्स पा सकते हैं।