
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स में अक्सर ये कन्फ्यूजन होता है कि उन्हें डायमंड खर्च करके कौन से कॉस्मेटिक आइटम खरीदने चाहिए। बता दें कि डायमंड लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी है और ये असली के पैसों से खरीदे जाते हैं। यही कारण है कि गेमर्स इन्हें खर्च करने से पहले काफी सोचते हैं। वे डायमंड के जरिए ऐसे आइटम खरीदना चाहते हैं, जो गेम जीतने में उनकी काफी मदद कर सकें। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि डायमंड खर्च करके गेम के कौन से कॉस्मेटिक आइटम जरूर खरीदने चाहिए तो यह आर्टिकल पढ़ें। हम यहां आज इस बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में कई कैरेक्टर मिलते हैं। हर कैरेक्टर एक अलग स्किल के साथ आता है। गेमर्स इन कैरेक्टर के साथ गेम को आसानी से जीत सकते हैं। इनकी पावर आपको दुश्मनों से बचाती भी है और किल हासिल करने में भी मदद करती है। इन्हें डायमंड के जरिए इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। डायमंड खर्च करके कैरेक्टर खरीदना प्लेयर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
गेम में हर महीने एक नया बूयाह पास आता है। इस पास में प्लेयर्स को कई धमाकेदार आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं, जिनमें कैरेक्टर और पेट भी शामिल होते हैं। गेमर्स मिशन पूरा करके इन रिवॉर्ड को पा सकते हैं। साथ थी, प्रीमियम रिवॉर्ड पाने के लिए पास का प्रीमियम वेरिएंट खरीदना होता है। इसमें मिलने वाले आइटम्स को स्टोर से खरीदने के लिए काफी डायमंड खर्च करने होते हैं। वहीं, कम डायमंड पास खरीदकर गेमर्स ढेरों आइटम पा सकते हैं।
Pet भी Free Fire MAX के जबरदस्त कॉस्मेटिक आइटम में से एक है। इसके पास भी अनोखी ताकत होती है। गेम में मिलने वाले पेट की खासियत है कि ये पूरे मैच के दौरान आपके साथ रहते हैं। इस कारण गेमर्स इन्हें काफी पसंद करते हैं और इन पर डायमंड खर्च करना सही होता है।
वेपन लूट क्रेट
डायमंड के जरिए वेपन लूट क्रेट खरीदना भी एक अच्छा ऑप्शन है। वेपन लूट क्रेट में दुश्मनों का खात्मा करने के लिए कई बेहतरीन चीजें मिलती हैं। इसके जरिए तगड़ी स्किन भी प सकते हैं। इस कारण गेमर्स को वेपन लूट क्रेट के लिए भी डायमंड खर्च करने चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language