comscore

Free Fire Max में मिल रही प्रीमियम Orion Skill Skin, गेमर्स ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में नया फेडेड व्हील इवेंट लाइव हो गया है। इसमें Orion Skill Skin के साथ-साथ पैराशूट, वेपन लूट क्रेट, सप्लाई क्रेट और पेट फूड जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए खिलाड़ियों को स्पिन करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 04, 2024, 09:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में प्रीमियम Orion Skill Skin पाने का शानदार मौका मिल रहा है। इस स्पेशल गेमिंग स्किन को फेडेड व्हील इवेंट (Faded Wheel Event) के माध्यम से पाया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट से पेट फूड, सप्लाई क्रेट, पैराशूट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम प्राप्त करने का भी चांस मिल रहा है। इसके लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड लगेंगे। बता दें ये डायमंड गेम में मिलने वाली करेंसी है। इसे खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Faded Wheel Event

फ्री फायर मैक्स का फेडेड व्हील इवेंट अगले कई दिन तक एक्टिव रहेगा। गेमर्स इस इवेंट में स्पिन करके शानदार आइटम जीत सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को सबसे पहले उन दो आइटम को प्राइज लिस्ट से हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद वे स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकेंगे। हर बार स्पिन करने पर पहले से जीता हुआ आइटम रिपीट नहीं होगा। इसके साथ ही, स्पिन करने की कीमत भी बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max में Bring The Noise Emote मिल रहा फ्री, Faded Wheels इवेंट की एंट्री

Prize List

  • Orion Skill Skin
  • Cube Fragment
  • Warrior’s Spirit Weapon Loot Crate
  • Parachute-Burn Bone
  • Pet Food
  • Supply Crate
  • Loot Box-Cyber Max
  • Violet Weapon Loot Crate
  • Armor Crate
  • Backpack-Warrior’s Spirit

स्पिन के लिए कितने लगेंगे डायमंड

इस इवेंट में मिल रहे आइटम्स को पाने के लिए स्पिन करना होगा। अगर आप इससे रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आप 9 डायमंड खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। ध्यान रहें कि हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ने लगेंगी। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Galaxy Hooper Fist, क्लेम करने का सुनहरा चांस

इवेंट से कैसे रिवॉर्ड पाएं

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • गेम की होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में लक रॉयल सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको टॉप पर फेडेड व्हील इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अब आप यहां स्पिन करके शानदार आइटम जीत सकते हैं।

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स इवेंट में स्पिन करने से पहले जिन आइटम को आप पाना नहीं चाहते हैं, उन्हें कंफर्म करने से पहले दोबारा चेक करें। क्योंकि एक बार कंफर्म करने के बाद आइटम को बदला नहीं जा सकेगा।