
Free Fire Max में प्रीमियम Orion Skill Skin पाने का शानदार मौका मिल रहा है। इस स्पेशल गेमिंग स्किन को फेडेड व्हील इवेंट (Faded Wheel Event) के माध्यम से पाया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट से पेट फूड, सप्लाई क्रेट, पैराशूट और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम प्राप्त करने का भी चांस मिल रहा है। इसके लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड लगेंगे। बता दें ये डायमंड गेम में मिलने वाली करेंसी है। इसे खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
फ्री फायर मैक्स का फेडेड व्हील इवेंट अगले कई दिन तक एक्टिव रहेगा। गेमर्स इस इवेंट में स्पिन करके शानदार आइटम जीत सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को सबसे पहले उन दो आइटम को प्राइज लिस्ट से हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद वे स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकेंगे। हर बार स्पिन करने पर पहले से जीता हुआ आइटम रिपीट नहीं होगा। इसके साथ ही, स्पिन करने की कीमत भी बढ़ जाएगी।
इस इवेंट में मिल रहे आइटम्स को पाने के लिए स्पिन करना होगा। अगर आप इससे रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आप 9 डायमंड खर्च करके स्पिन कर सकते हैं। ध्यान रहें कि हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ने लगेंगी।
अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स इवेंट में स्पिन करने से पहले जिन आइटम को आप पाना नहीं चाहते हैं, उन्हें कंफर्म करने से पहले दोबारा चेक करें। क्योंकि एक बार कंफर्म करने के बाद आइटम को बदला नहीं जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language