comscore

Free Fire MAX में आया नया Clash Squad Mode: Epic Battle, जानें क्या है खास

Free Fire MAX के लिए आए नए OB42 Update के साथ प्लेयर्स को कई तरह के रिवॉर्ड मिल सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स को गेम में नए मोड्स भी खेलने को मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 01, 2023, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स के लिए नया अपडेट जारी हुआ है।
  • इस अपडेट के साथ नया क्लैश स्क्वॉड मोड मिलेगा।
  • इसमें प्लेयर्स के पास कई तरह के स्किल मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX के लिए हाल में OB42 Update जारी हुआ है। इस नए अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस अपडेट को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। फ्री फायर मैक्स के नए पैच अपडेट के साथ प्लेयर्स को 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच कई तरह के फ्री रिवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं, जिनमें Ignis कैरेक्टर, FF Coins आदि शामिल हैं। वहीं, गेम में मौजूद Clash Squad Mode और Battle Royal Mode को भी अपग्रेड किया गया है। क्लैश स्क्वॉड में एक नया Epic Battle मोड भी जोड़ा गया है। इस मोड में प्लेयर्स को क्या-क्या मिलने वाला है, आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote

Clash Squad Mode: The Epic Battle

Free Fire MAX के इस मोड में प्लेयर्स मैच के दौरान यूनिक प्रोगेशन लेवल के बैटल स्टाइल और अलग-अलग स्टाइल को चुन सकते हैं। इसके Megabolt स्टाइल में प्लेयर्स को पहले लेवल पर तेजी से एक्सपीरियंस प्लाइंट कन्वर्सेशन मिलता है। वहीं, दूसरे स्किल लेवल परर Tatsuya एक्टिव स्किल कार्ड मिलेगा। तीसरे स्किल लेवल पर पहुंचने पर प्लेयर्स को नजदीक के एनिमी लोकेशन की जानकारी मिलेगी। वहीं, चौथे स्किल लेवल पर प्लेयर रिलोड स्पीड को बढ़ा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

इस मोड में मिलने वाले Demolitionist स्टाइल के पहले लेवल में प्लेयर को ग्लू वॉल डेटोनेशन एबिलिटी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके प्लेयर फ्लैश-फ्रिज जैसा एरिया क्रिएट करके विरोधी टीम के ग्लू वॉल को डिस्ट्रॉय कर सकेंगे। वहीं, इसके दूसरे लेवल पर एक्टिव स्किल कार्ड Skyler मिलेगा। तीसरे लेवल पर फ्लैश फ्रिज और चौथे लेवल पर ग्लू वॉल डैमेज की क्षमता बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

इस नए मोड में मिलने वाले Warding Lord के पहले लेवल पर 35 HP मिलेगा। वहीं, दूसरे स्किल लेवल पर एक्टिव स्किल कार्ड Chrono मिल सकता है। इसके तीसरे लेवल पर हर 60 सेकेंड में बुलेट शील्ड जेनरेट किया जा सकेगा। स्किल लेवल 4 पर चार वेस्ट मिलेंगे। इस क्लैश स्क्वॉड मोड में विरोधी प्लेयर्स को एलिमिनेट करने, टीममेट्स की मदद करने और रिवाइव करने पर अतिरिक्त एक्सपीरियंस प्वाइंट (EXP) मिल सकता है। इसके अलावा प्लेयर्स को अल्टीमेट वॉरियर का टैग भी मिलेगा। इसके अलावा प्लेयर्स को हर स्किल लेवल पर इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम्स भी मिल सकता है।