comscore

Free Fire Max मेकर Garena ने Lamborghini से मिलाया हाथ, मिलेंगे शानदार इन-गेम आइटम

Free Fire Max में जल्द लेम्बोर्गिनी कार थीम्ड आइटम और नए इवेंट्स मिलने वाले हैं, क्योंकि Garena ने ऑटो कंपनी Lamborghini के साथ साझेदारी की है। इसकी जानकारी डेवलपर ने टीजर के जरिए शेयर की है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 01, 2023, 02:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में लेम्बोर्गिनी कार थीम्ड आइटम मिलने वाले हैं।
  • इसके लिए Garena ने Lamborghini के साथ हाथ मिलाया है।
  • इससे प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max लवर्स के लिए खुशखबरी है। गेम डेवलपर Garena ने पॉपुलर ऑटो मेकर Lamborghini के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप की जानकारी डेवलपर ने टीजर के रूप में साझा की है। इस साझेदारी के तहत गेम में कई सारे इवेंट और चैलेंज मिलेंगे, जिन्हें पूरा करने पर आकर्षक रिवॉर्ड दिए जाएंगे। गेम में लेम्बोर्गिनी थीम्ड आइटम मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में पॉपुलर स्पोर्ट्स कार का इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा। इससे प्लेयर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होगा और गेम खेलने में भी बहुत मजा आएगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

फ्री फायर मैक्स और लेम्बोर्गिनी कोलेब्रेशन से साफ हो गया है कि गेम में कार थीम गन स्किन, कैरेक्टर एक्सेसरीज और आउटफिट जैसे आइटम मिलेंगे। गेम में नए-नए इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें चैलेंज पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड दिए जाएंगे। इतना ही नहीं आपको टाइम-लिमिटेड गेम मोड्स भी मिलेंगे, जिन्हें खेलने में बहुत मजा आएगा।

देखने को मिलेंगी स्पोर्ट्स कार

Free Fire Max और Lamborghini के बीच साझेदारी से गेम में Lamborghini Aventador SVJ व्हीकल स्किन और Lamborghini Urus देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, गेम में लेम्बोर्गिनी थीम वाले कपड़ें और इमोट्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, डेवलपर ने अभी तक इन-गेम आइटम को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

हाल ही में जुड़ा नया कैरेक्टर

गेम डेवलपर गरेना ने हाल ही में फ्री फायर मैक्स में नए कैरेक्टर Ignis को ऐड करने के साथ पुराने कैरेक्टर को अपग्रेड किया। इसे Free Fire MAX OB42 Update के साथ रिलीज किया गया। इसकी खूबी है कि यह फाइट के दौरान आपको सुरक्षित रखने के लिए आपके आगे दिवार खड़ी कर देता है। यह दिवार 8 सेकेंड तक एक्टिव रहती है। इससे आप अपनी गन को रिलोड करने या फिर हेल्थ बढ़ाने का मौका मिलेगा।

इससे पहले डेवलपर ने अक्टूबर के अंत में Guild System 2.0 को लॉन्च किया था। इसके तहत टूर्नामेंट मोड को जोड़ा गया, जिसमें जीतने वाली टीम को आकर्षक रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं।