
Free Fire Max में नया लक रॉयल इवेंट आया है, जिसका नाम Backpack Royale है। इस इवेंट में कई बैकपैक स्किन ग्रैंड प्राइज के तौर पर दी जा रही हैं। इसमें जीप व्हीकल स्किन, पैराशूट, स्पेशल एलिमिनेशन और वेपन लूट क्रेट भी मिल रही हैं। इसके अलावा, बाउंटी टोकन व लैग-पॉकेट जैसे आइटम्स भी रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। गेम मेकर Garena का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर प्लेयर्स को खुश करने के लिए लाइव किया जाता है। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने और इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।
फ्री फायर मैक्स में नया इवेंट हाल ही में लाइव हुआ है। यह अगले 6 दिन तक चलेगा। इस बीच गेमर्स डायमंड का इस्तेमाल करके आकर्षक बैकपैक स्किन प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा, इवेंट से लैग-पॉकेट जैसे काम के आइटम भी हासिल कर पाएंगे। नीचे इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट दी गई है :-
ऊपर बताए गए लक रॉयल इवेंट में स्पिन करने के लिए डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड और 10+1 बार स्पिन करने के लिए 90 Diamonds लगते हैं।
Author Name | Ajay Verma
Select Language