comscore

Free Fire Max में आया नया इवेंट, शानदार बैकपैक के साथ मिल रहा काफी कुछ

Free Fire Max Backpack Royale में सुंदर बैकपैक स्किन मिल रही हैं, जिनसे आपको गेम में अलग लुक मिलेगा। इसके अलावा, बाउंटी टोकन, व्हीकल स्किन और पैराशूट जैसे आइटम पाने का अवसर भी मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2024, 09:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया लक रॉयल इवेंट आया है, जिसका नाम Backpack Royale है। इस इवेंट में कई बैकपैक स्किन ग्रैंड प्राइज के तौर पर दी जा रही हैं। इसमें जीप व्हीकल स्किन, पैराशूट, स्पेशल एलिमिनेशन और वेपन लूट क्रेट भी मिल रही हैं। इसके अलावा, बाउंटी टोकन व लैग-पॉकेट जैसे आइटम्स भी रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। गेम मेकर Garena का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर प्लेयर्स को खुश करने के लिए लाइव किया जाता है। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने और इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max Backpack Royale

फ्री फायर मैक्स में नया इवेंट हाल ही में लाइव हुआ है। यह अगले 6 दिन तक चलेगा। इस बीच गेमर्स डायमंड का इस्तेमाल करके आकर्षक बैकपैक स्किन प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा, इवेंट से लैग-पॉकेट जैसे काम के आइटम भी हासिल कर पाएंगे। नीचे इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

Grand Prize

  1. Backpack – Demi Wings
  2. Backpack – Big Bucks
  3. Backpack – Digi Smile
  4. Backpack – Universe Shatter

Other Prize

  1. Skyboard – Burning Flap
  2. Burning Flap Loot Box
  3. Pan EarthShaker Stomp
  4. Monster Truck – Digi Smiley
  5. Parachaute – Digi Smiley
  6. Loot Box – Mischief Pixel
  7. Skyboard – Titanium Harness
  8. Grenade – Universe Shatter
  9. Weapon Loot Crate
  10. Armor Crate
  11. Bonfire
  12. Airdrop Aid
  13. Secret Clue
  14. Bounty Token

स्पिन करने के लिए कितने लगेंगे डायमंड

ऊपर बताए गए लक रॉयल इवेंट में स्पिन करने के लिए डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड और 10+1 बार स्पिन करने के लिए 90 Diamonds लगते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री

इवेंट कैसे करें एक्सेस

  • अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको टॉप पर Backpack Royale मिलेगा।
  • उस पर टैप करें।
  • अब नीचे डायमंड पर प्रेस करके स्पिन करें।
  • इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।