comscore

Free Fire Max में लाइव हुआ स्पेशल Auction, मिलेगा फ्री में एक्सक्लूसिव Aurora Shade बंडल

Free Fire Max में गेमर्स के लिए Legendary Auction आने वाला है, जिसमें Aurora Shade बंडल मिल रहा है। इसके अतिरिक्त कई गेमिंग आइटम रिवॉर्ड्स के तौर पर दिए जाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2024, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर है। गेम मेकर गरेना (Garena) खिलाड़ियों के लिए स्पेशल Auction लेकर आ गया है। इस खास इवेंट में एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इसके अलावा, ग्रैंड प्राइज के तौर पर एक्सक्लूसिव बंडल दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल मेल और फीमेल प्लेयर्स दोनों ही कर पाएंगे। आइए नीचे जानते हैं ऑक्शन की डिटेल… news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2025: फ्री में मिलेंगे बंडल, लूट क्रेट, गन स्किन, इमोट्स और धांसू इन-गेम आइटम

Free Fire Max Auction

फ्री फायर मैक्स के नए इवेंट का नाम Legendary Auction है। इसमें Aurora Shade बंडल मिल रहा है। इससे आपके कैरेक्टर को गेम में धांसू लुक मिलेगा। गेम में दुश्मन को नॉक करने के बाद स्पेशल इफेक्ट और एंट्रेंस इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही लीडरबोर्ड व प्रोफाइल पर नया बैज भी दिखाई देगा। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाएं फ्री, आधे Diamonds में करें Claim

लाइव हुआ इवेंट

स्पेशल ऑक्शन को गेमर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। इसमें ग्रैंड प्राइज जीतने के लिए गेमर्स को सबसे ज्यादा बिड लगानी होगी, जिसकी बिड सबसे ज्यादा होगी, उसे इनाम दिया जाएगा। इस इवेंट में पहले 100 प्लेयर्स को ही रिवॉर्ड मिलेगा। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स से लेकर आउटफिट्स तक ये सब, जल्दी करें

कैसे लें ऑक्शन में भाग

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लॉबी के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको हाइलाइट टैब में टॉप पर Legendary Auction दिखाई देगा।
4. इस तरह आप ऑक्शन में जाकर रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Free Fire India

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो गेम मेकर गरेना ने जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म LinkedIn पर हायरिंग पोस्ट शेयर की है, जिससे संकेत मिल रहा है कि फ्री फायर इंडिया को नए साल में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फ्री फायर इंडिया से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा किया जा सकता है।