Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2024, 09:51 AM (IST)
Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर है। गेम मेकर गरेना (Garena) खिलाड़ियों के लिए स्पेशल Auction लेकर आ गया है। इस खास इवेंट में एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इसके अलावा, ग्रैंड प्राइज के तौर पर एक्सक्लूसिव बंडल दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल मेल और फीमेल प्लेयर्स दोनों ही कर पाएंगे। आइए नीचे जानते हैं ऑक्शन की डिटेल… और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं
फ्री फायर मैक्स के नए इवेंट का नाम Legendary Auction है। इसमें Aurora Shade बंडल मिल रहा है। इससे आपके कैरेक्टर को गेम में धांसू लुक मिलेगा। गेम में दुश्मन को नॉक करने के बाद स्पेशल इफेक्ट और एंट्रेंस इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही लीडरबोर्ड व प्रोफाइल पर नया बैज भी दिखाई देगा। और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
स्पेशल ऑक्शन को गेमर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। इसमें ग्रैंड प्राइज जीतने के लिए गेमर्स को सबसे ज्यादा बिड लगानी होगी, जिसकी बिड सबसे ज्यादा होगी, उसे इनाम दिया जाएगा। इस इवेंट में पहले 100 प्लेयर्स को ही रिवॉर्ड मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लॉबी के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको हाइलाइट टैब में टॉप पर Legendary Auction दिखाई देगा।
4. इस तरह आप ऑक्शन में जाकर रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो गेम मेकर गरेना ने जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म LinkedIn पर हायरिंग पोस्ट शेयर की है, जिससे संकेत मिल रहा है कि फ्री फायर इंडिया को नए साल में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फ्री फायर इंडिया से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा किया जा सकता है।