Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 04, 2023, 01:36 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में Infernoshock Katana स्किन को स्पेशल इन-गेम इवेंट के जरिए पेश किया गया है। गेम में एक नया इवेंट लाइव हुआ है। इसमें finishing move, attack effect, duo form, elimination effect और hit effect जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इनके लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा और हर स्पिन पर एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। इवेंट की हर एक डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
Infernoshock Katana स्किन वाला इवेंट फ्री फायर मैक्स में 3 अक्टूबर, 2023 को लाइव हो गया था। यह इवेंच 14 अक्टूबर तक चलेंगे। इसका मतलब है कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena प्लेयर्स को सभी रिवॉर्ड पाने के लिए लगभग दो हफ्ते दे रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
स्पिन कीमत की बात करें तो पहला स्पिन फ्री है। उसके बाद एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। इसके अलावा, 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
ध्यान रखें कि इस इवेंट में कौन सा आइटम कितने स्पिन पर मिलेगा, यह फिक्स नहीं है। हर स्पिन पर एक रेंडम रिवॉर्ड दिया जाएगा।