Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 04, 2023, 01:36 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में Infernoshock Katana स्किन को स्पेशल इन-गेम इवेंट के जरिए पेश किया गया है। गेम में एक नया इवेंट लाइव हुआ है। इसमें finishing move, attack effect, duo form, elimination effect और hit effect जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इनके लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा और हर स्पिन पर एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। इवेंट की हर एक डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Infernoshock Katana स्किन वाला इवेंट फ्री फायर मैक्स में 3 अक्टूबर, 2023 को लाइव हो गया था। यह इवेंच 14 अक्टूबर तक चलेंगे। इसका मतलब है कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena प्लेयर्स को सभी रिवॉर्ड पाने के लिए लगभग दो हफ्ते दे रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
स्पिन कीमत की बात करें तो पहला स्पिन फ्री है। उसके बाद एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। इसके अलावा, 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
ध्यान रखें कि इस इवेंट में कौन सा आइटम कितने स्पिन पर मिलेगा, यह फिक्स नहीं है। हर स्पिन पर एक रेंडम रिवॉर्ड दिया जाएगा।