comscore

Free Fire Max में आया Hot Drop इवेंट, वाउचर के साथ मुफ्त में मिल रहे 1000 Gold Coins

Free Fire Max Hot Drop इवेंट जारी हो गया है। इसमें 1000 गोल्ड कॉइन और वेपन स्किन फ्री में मिल रही है। इसके साथ लक रॉयल वाउचर को भी हासिल करने का अवसर दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 27, 2025, 05:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाले आइटम जैसे गोल्ड कॉइन, गन स्किन, ग्लू वॉल, इमोट, पेट आदि को पाने के लिए आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, गेम में चलने वाले इवेंट से इन गेमिंग आइटम को फ्री में क्लेम किया जा सकता है। यदि आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं और मुफ्त में Gold Coin और वेपन स्किन क्लेम करना चाहते हैं, तो नया इवेंट Hot Drop आपके लिए है, जो आज लाइव हुआ है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Hot Drop

Free Fire Max का हॉट ड्रॉप इवेंट टास्क बेस्ड है। यानी कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए इवेंट में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा। चलिए नीचे जानते हैं टास्क और उसमें मिलने वाले ईनाम की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Rewards

1. 1000 गोल्ड कॉइन
2. Xstream Adventure वेपन लूट क्रेट
3. लक रॉयल वाउचर
4. स्काईबोर्ड-Solara Pop-Up news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए स्पेशल टोकन एक्सचेंज करने होंगे, जिन्हें टास्क पूरा करके पाया जा सकता है। इसके लिए आपको BR Mode में Solara मैप में मैच खेलना होगा। इस मैच के दौरान TV Tower, Studio और The Hub में लैंड करना होगा।

1 स्पेशल टोकन एक्सचेंज करने पर 1000 गोल्ड कॉइन मिलेंगे।
3 स्पेशल टोकन बदलने पर वेपन लूट क्रेट मिल रही है।
5 स्पेशल टोकन पर लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।
7 स्पेशल टोकन बदलने पर Solara Pop-Up स्काई बोर्ड दिया जाएगा।

How to Claim Rewards in Hot Drop ?

1. रिवॉर्ड पाने के लिए अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. सोलररश टैब में मौजूद हॉट ड्रॉप सेक्शन पर टैप करें।
4. यहां क्लेम बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

क्यों लाइव किए जाते हैं टास्क बेस्ड इवेंट ?

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में इस तरह के इवेंट को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए जारी किया जाता है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। इससे उनके डायमंंड बचते हैं और उन्हें प्रीमियम आइटम क्लेम करने का अवसर मिलता है।