
Free Fire Max में मिलने वाले आइटम जैसे गोल्ड कॉइन, गन स्किन, ग्लू वॉल, इमोट, पेट आदि को पाने के लिए आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, गेम में चलने वाले इवेंट से इन गेमिंग आइटम को फ्री में क्लेम किया जा सकता है। यदि आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं और मुफ्त में Gold Coin और वेपन स्किन क्लेम करना चाहते हैं, तो नया इवेंट Hot Drop आपके लिए है, जो आज लाइव हुआ है।
Free Fire Max का हॉट ड्रॉप इवेंट टास्क बेस्ड है। यानी कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए इवेंट में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा। चलिए नीचे जानते हैं टास्क और उसमें मिलने वाले ईनाम की डिटेल…
1. 1000 गोल्ड कॉइन
2. Xstream Adventure वेपन लूट क्रेट
3. लक रॉयल वाउचर
4. स्काईबोर्ड-Solara Pop-Up
गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए स्पेशल टोकन एक्सचेंज करने होंगे, जिन्हें टास्क पूरा करके पाया जा सकता है। इसके लिए आपको BR Mode में Solara मैप में मैच खेलना होगा। इस मैच के दौरान TV Tower, Studio और The Hub में लैंड करना होगा।
1 स्पेशल टोकन एक्सचेंज करने पर 1000 गोल्ड कॉइन मिलेंगे।
3 स्पेशल टोकन बदलने पर वेपन लूट क्रेट मिल रही है।
5 स्पेशल टोकन पर लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।
7 स्पेशल टोकन बदलने पर Solara Pop-Up स्काई बोर्ड दिया जाएगा।
1. रिवॉर्ड पाने के लिए अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. सोलररश टैब में मौजूद हॉट ड्रॉप सेक्शन पर टैप करें।
4. यहां क्लेम बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में इस तरह के इवेंट को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए जारी किया जाता है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। इससे उनके डायमंंड बचते हैं और उन्हें प्रीमियम आइटम क्लेम करने का अवसर मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language