comscore

Free Fire Max में आया शानदार Horsin Around बंडल, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Horsin' Around बंडल मिल रहा है, जिसे पाकर आप गेम में अलग लुक धारण कर सकते हैं। इसे पाने के लिए नीचे पूरी खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 03, 2024, 09:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में एक से बढ़कर एक बंडल मिल रहे हैं। इनमें से एक Horsin’ Around बंडल है, जो बहुत यूनीक है। इससे आपको गेम में काफी अलग लुक मिलेगा। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और अपने लिए बंडल तलाश रहे हैं, तो आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां हॉर्सिन अराउंड बंडल और उसे पाने का पूरा तरीका नीचे बताएंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Horsin’ Around Bundle

फ्री फायर मैक्स में मिल रहे Horsin’ Around बंडल को पाने के लिए आपको बोयाह पास (Booyah Pass) खरीदना होगा। इससे आप गेम में शानदार आउटफिट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, पास के माध्यम से अतिरिक्त इमोट स्लॉट, 20 प्रतिशत डिस्काउंट और गोल्ड कॉइन जैसे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे, वो भी एक कीमत पर। इसके लिए आपको अलग से डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

कितनी है पास की कीमत

गेम में मिलने वाला बोयाह पास दो ऑप्शन Premium और Premium Plus में गेमर्स के लिए उपलब्ध है। इनकी कीमत 399 और 899 डायमंड है। इस पास के प्रीमियम वेरिएंट को खरीदने पर हॉर्सिन अराउंड बंडल के साथ-साथ 1000 गोल्ड कॉइन, ग्लू वॉल स्किन, वेपन स्किन, बैट, Goofy Horsey बैकपैक, लूट बॉक्स, स्काईबोर्ड, कैरेक्टर चॉइज क्रेट, टूक-टूक, क्यूब फ्रैगमेंट, 50BP लेवल और इवो वेपन यूनिवर्सल वेपन टोकन मिलेगा। इसके अलावा, बोनफायर प्लेकार्ड, लक रॉयल वाउचर, एयरड्रॉ ऐड, पेट फूड, बोनफायर और गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम भी मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

मिलेगा डिस्काउंट

गरेना फ्री फायर मैक्स के बोयाह पास को खरीदने पर आइटम्स के अलावा कुछ भी खरीदने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसका फायदा केवल 100 लेवल वाले प्लेयर उठा पाएंगे। साथ ही, स्पेशल प्रीमियम प्रोफाइल बैज भी मिलेगा। डेवलपर का मानना है कि पास खरीदने के बाद गेमर्स को एक जगह ज्यादातर आइटम मिल जाएंगे। इससे डायमंड की बचत होगी।

ऐसे खरीदें बोयाह पास

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने बोयाह पास सेक्शन में जाएं।
3. यहां अनलॉक बटन पर टैप करें।
4. फिर प्रीमियम या प्रीमियम प्लस में से किसी एक चुनकर खरीदें।
5. इसके बाद क्लेम बटन पर टैप करें।
6. अब आपको बंडल के साथ ऊपर बताए गए सभी आइटम मिल जाएंगे।