comscore

Free Fire MAX Hacks: लूट करते समय न करें ये 3 गलतियां

Free Fire MAX में प्लेयर्स को लूट में कई धमाल आइटम मिलते हैं। गेमर्स लूट के जरिए एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। प्लेयर्स को लूट करते समय कई गलतियां नहीं करनी चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 26, 2024, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Hacks: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को लूट मिलती है। प्लेयर्स को लैंड करते ही अच्छी लूट पर अपनी नजर रखनी चाहिए। लूट में गेमर्स को कई धमाल वेपन स्किन, वेपन और ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम मिलते हैं। इस कारण गेमर्स लूट पर ध्यान रखते हैं। हालांकि, लूट के समय प्लेयर्स को ध्यान रखना चाहिए कि वे किस तरह लूट करें, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो। हम यहां गेमर्स को कुछ ऐसी गलतियां बताने वाले हैं कि जो उन्हें लूट करते समय करने से बचना चाहिए। आइये, जानें। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Hacks: लूट करते समय ध्यान रखें ये बातें

सेफ जोन से दूर लूट करना पड़ सकता है भारी

फ्री फायर मैक्स में लूट करते समय प्लेयर्स एक सबसे बड़ी गलती सेफ जोन से दूर लूट करना होता है। इससे आपको दुश्मन जल्द और आसानी से नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई लोग प्लेयर कम HP के साथ जोन में जाते हैं और कुछ पहले ही खत्म हो जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

वेपन के हथियारों पर फोकस नहीं करना है बड़ी गलती

लूट करने वाले प्लेयर्स की ज्यादातर नजर वेपन, आर्मर और ग्रेनेड समेत बाकी के आइटम्स पर रहती है। गेम जीतने के लिए प्लेयर्स को गन की जरूरत होती है। प्लेयर्स लूट करते समय अटैचमेंट्स को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। गेमर्स को अच्छी गन से साथ-साछ लूट में अटैचमेंट का भी यूज करना चाहिए। लूट में फोरग्रिप्स, मैगजीन और साइलेंसर समेत अन्य आइटम लेने चाहिए। इससे गन की स्थिरता, एक्यूरेसी और अन्य चीजें भी शामिल होंगी। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

लूट के कारण बहुत देर तक एक समय पर रहना है बड़ी गलती

Free Fire MAX के प्लेयर्स कई बार लूट के कारण एक ही जगह पर काफी समय तक रुके रहते हैं। प्लेयर्स को अलग-अलग जगह पर मूव करते रहना चाहिए। इससे आप ग्रेनेड, बुलेट्स, मिडकिट्स समेत अन्य आइटम भी पा सकेंगे। एक जगह पर रहने से ज्यादा लूट भी नहीं मिलती है। साथ ही, आप दुश्मनों का निशाना भी बन सकते हैं।