Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2024, 11:09 AM (IST)
Free Fire Max Hacks: फ्री फायर मैक्स में गेमर्स की एक कम्युनिटी ऐसी भी है, जो गेम सोलो यानी अकेले खेलना पसंद करते हैं। सोलो मैच में अंत तक बने रहना चुनौतीपूर्ण होता है। नए खिलाड़ियों के लिए और भी कठिन हो जाता है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो गेम के आखिर तक बना रहा जा सकता है। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में कुछ खास टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने से सर्वाइव करना बहुत आसान हो जाएगा। आइए, जानते हैं… और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
फ्री फायर मैक्स में यदि अच्छी शुरुआत करनी है, तो भूलकर भी हॉट स्पॉट पर लैंड न करें। ऐसी लोकेशन पर गेमर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस कारण लूट जल्दी खत्म हो जाती है और आप पर नॉक आउट होने का खतरा भी बना रहता है। सोलो खेलते समय हॉट लोकेशन पर लैंड न करें। ऐसी जगह लैंड करें, जहां विरोधियों की संख्या कम हो। इससे आपको पर्याप्त लूट पाने का मौका मिलेगा। और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत
फ्री फायर मैक्स में अलग-अलग प्रकार की गन मिलती हैं। इनकी मदद से क्लोज और लॉन्ग रेंज की फाइट जीती जा सकती हैं। लूट के दौरान Sniper और असॉल्ट राइफल को जरूर क्लेक्ट करें। इससे आप नजदीक आए दुश्मन के साथ दूर बैठे विरोधी को मार कर आगे बढ़ सकेंगे। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली ग्लू वॉल सुरक्षा प्रदान करती है। इसका इस्तेमाल बेवजह न करें। इस गेमिंग आइटम का उपयोग तब करें, जब आप विरोधी आप पर घातक हमला कर रहा हो। इससे आप दुश्मन की गोली से बच जाएंगे और खुद को हील करने का समय भी मिलेगा।
ग्रेनेड एक एक्सप्लोसिव आइटम है। इस आइटम को यूज करके पूरे स्क्वाड को गेम से बाहर किया जा सकता है। जब भी गेम अकेले खेलें, तो ग्रेनेड को जरूर क्लेक्ट करें।
फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि ज्यादातर नए गेमर्स बिना सोचे-समझे दुश्मन से भिड़ जाते हैं। इस कारण वे जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। इस गलती को न दोहराएं। जब भी विरोधी दिखाई दें, तो उस पर तुरंत हमला न करें। उसको मॉनिटर करें और देखें कि कहीं वो अपनी टीम के साथ तो नहीं है। यदि है, तो हमला न करें। वहीं, अगर अकेला है, तो फायर करके उसे गेम से बाहर करके आगे बढ़ें।