comscore

Free Fire Max में 5000 गोल्ड के साथ फ्री मिल रहा Vacation Time बैकपैक, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में नया मिशन लाइव हो गया है। इसका नाम Grand Finals Mission है। इसमें कुछ टास्क करने पर 5000 गोल्ड और Vacation Time बैकपैक फ्री मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2024, 09:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमिंग आइटम्स जैसे स्किन, कैरेक्टर, पेट, ग्लू वॉल, इमोट आदि को मुफ्त पाने के कई तरीके हैं। इनमें से एक इवेंट्स हैं। इनमें गेमर्स स्पेसिफिक टास्क को पूरा करके गेमिंग आइटम पा सकते हैं। हम आपको आज के आर्टिकल में ऐसे खास इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम Grand Finals Mission है। इसमें प्रमुख रिवॉर्ड के रूप में शानदार बैकपैक और गोल्ड कॉइन मिल रहे हैं। इसके अलावा, स्पोर्ट्स कार भी दी जा रही है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max Grand Finals Mission

फ्री फायर मैक्स में ग्रैंड फाइनल्स मिशन की शुरुआत आज यानी 19 नवंबर से हो गई है, जो 24 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क करके Vacation Time बैकपैक और Vacation Vibes स्पोर्ट्स कार जीत सकते हैं। इसके साथ ही, 5000 गोल्ड भी रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

टास्क लिस्ट

1. फ्री फायर मैक्स में 10 विरोधियों को नॉक आउट करने पर 1000 गोल्ड मिलेगा।
2. 40 दुश्मनों को गेम से बाहर करने के बाद Vacation Time बैकपैक दिया जाएगा।
3. 70 प्लेयर्स को नॉक आउट करने पर 5000 गोल्ड मिलेंगे।
4. 100 विरोधियों को किल करने पर Vacation Vibes स्पोर्ट्स कार मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री

इवेंट से रिवॉर्ड कैसे करें क्लेम

1. अपने Android फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको ग्रैंड फाइनल्स मिशन मिलेगा, उसमें जाएं।
4. टास्क के आगे क्लेम बटन पर टैप करें।
5. इस तरह आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स में इवेंट्स को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाइव किया जाता है। इनमें कुछ टास्क मिलते हैं। इन्हें पूरा करने पर आकर्षक रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल गेम में किया जा सकता है। इसके अलावा, रिडीम कोड भी रिलीज किए जाते हैं। इन कोड को फ्री में रिडीम करके भी आइटम्स पाए जा सकते हैं।