Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 09:52 AM (IST)
Free Fire Max में मिलने वाले महत्वपूर्ण आइटम्स में से एक डायमंड (Diamonds) हैं। यह गेम की करेंसी है। इनकी मदद से गेम में मिलने वाली वेपन स्किन, इमोट, बंडल, कैरेक्टर, लूट क्रेट और पेट जैसे आइटम को प्राप्त किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इनकी खरीदारी करने के दौरान ऑफर मिलते हैं, जिनसे एक्सट्रा डायमंड पाए जा सकते हैं। उनमें से एक Level Up Pass है। चलिए जानते हैं क्या है लेवल अप पास और कैसे अतिरिक्त डायमंड पाए जा सकते हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
फ्री फायर मैक्स का लेवल अप पास एक्टिव है। इसकी कीमत 190 रुपये है। इसे खरीदने पर 800 डायमंड 402 प्रतिशत की छूट पर मिल रहे हैं। इसके साथ एक्स्ट्रा डायमंड भी रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को एक-एक करके लेवल पार करने होंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ