13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में गेमर्स के लिए आया खास पास, मिल रहा सस्ते में 800 डायमंड का पाने का चांस

Free Fire Max में गेमर्स के लिए Level Up Pass लाइव हो गया है। इसे खरीदकर 800 से ज्यादा डायमंड फ्री में पाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 09, 2025, 09:52 AM IST

Free Fire

Free Fire Max में मिलने वाले महत्वपूर्ण आइटम्स में से एक डायमंड (Diamonds) हैं। यह गेम की करेंसी है। इनकी मदद से गेम में मिलने वाली वेपन स्किन, इमोट, बंडल, कैरेक्टर, लूट क्रेट और पेट जैसे आइटम को प्राप्त किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इनकी खरीदारी करने के दौरान ऑफर मिलते हैं, जिनसे एक्सट्रा डायमंड पाए जा सकते हैं। उनमें से एक Level Up Pass है। चलिए जानते हैं क्या है लेवल अप पास और कैसे अतिरिक्त डायमंड पाए जा सकते हैं…

TRENDING NOW

Free Fire Max Level Up Pass

फ्री फायर मैक्स का लेवल अप पास एक्टिव है। इसकी कीमत 190 रुपये है। इसे खरीदने पर 800 डायमंड 402 प्रतिशत की छूट पर मिल रहे हैं। इसके साथ एक्स्ट्रा डायमंड भी रिवॉर्ड के रूप में मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को एक-एक करके लेवल पार करने होंगे।

  • Level 2 पार करने के बाद आपको 200 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 4 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 6 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 8 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 10 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 13 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 16 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 20 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 25 पार करने के बाद आपको 50 डायमंड मिलेंगे।
  • Level 30 पार करने के बाद आपको 200 डायमंड मिलेंगे।

कैसे खरीदें Level Up Pass

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम पेज पर दिख रहे डायमंड आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको लेवल अप पास का बैनर दिखाई देगा, उस पर टैप करके आगे बढ़ें।
  • फिर 190 बटन पर क्लिक करके उसे खरीद लें।
  • इसके बाद आप गेम खेलकर अपना लेवल बढ़ाएं और यहां से फ्री डायमंड क्लेम करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language