31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max: Emote लवर्स के लिए खुशखबरी, फ्री मिल रहा Drive-by इमोट, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Drive-By इवेंट की एंट्री हो गई है। इसमें Drive-by प्रीमियम इमोट मिल रहा है। इसके साथ गोल्ड कार्ड और डिजिटल डैशर वेपन लूट क्रेट पाने का मौका भी दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 08, 2025, 10:06 AM IST

Free Fire Max (1)

Free Fire Max में मिलने वाला Emote बहुत पॉपुलर आइटम है। ज्यादातर गेमर्स इस आइटम का उपयोग जीत का जश्न मनाने और विरोधी को चिढ़ाने के लिए करते हैं। हालांकि, इमोट को गेमिंग करेंसी Diamond का इस्तेमाल करके अनलॉक किया जा सकता है, लेकिन एक रास्ता है, जिससे इस आइटम को फ्री में क्लेम किया जा सकता है। वो है Drive-By इवेंट।

Free Fire Max Drive-By Event

Free Fire Max का Drive-By इवेंट आज लाइव किया गया है, जो 13 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। इस बीच गेम में मिलने वाले टास्क को पूरा करके Drive-By इमोट को पाया जा सकता है। इसके साथ 50% गोल्ड कार्ड और Digital Dasher वेपन लूट क्रेट को भी अनलॉक किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Prizes

  • Drive-By Emote
  • 50% Gold Card
  • Digital Dasher Weapon Loot Crate

Tasks

  • 4 बार दोस्तों के साथ BR/CS मैच खेलने या फिर 60 मिनट तक गेम खेलने पर 50% Gold Card मिलेगा।
  • 8 बार दोस्तों के साथ BR/CS मैच खेलने या फिर 120 मिनट तक गेम खेलने पर Digital Dasher वेपन लूट क्रेट ईनाम के रूप में दी जाएगी।
  • 12 बार दोस्तों के साथ BR/CS मैच खेलने या फिर 180 मिनट तक गेम खेलने पर Drive-By Emote मिलेगा।

कैसे करें रिवॉर्ड क्लेम ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • गेम लॉबी में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Free Emote टैब मिलेगा, उस पर टैप करें।
  • अब गेम में मिलने वाले टास्क को पूरा करें।
  • फिर इस सेक्शन में दोबारा आएं और क्लेम बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Free Fire Max में टास्क बेस्ड इवेंट को इसलिए लाइव किया जाता है, जिससे गेमर्स प्रीमियम आइटम बिना डायमंड के अनलॉक कर सकें। इससे उनके डायमंड बचते हैं और एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language