comscore

Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Tecnojoy GlooWall स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल में Tecnojoy GlooWall स्किन मिल रही है। इसे आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ Cutthroat Candy बंडल जैसे आइटम भी सस्ते में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 11, 2025, 12:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज बेहद शानदार Tecnojoy GlooWall स्किन मिल रही है। इस स्किन को टेक्नोलॉजी थीम दी गई है। इसमें ग्लोइंग पर्पल और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसके सेंटर में टेक्नोजॉय का लोगो लगा है। इसे किफायती दाम में अनलॉक किया है, क्योंकि यह आज के डेली स्पेशल का हिस्सा है। डेली स्पेशल गेम का स्पेशल स्टोर है, जहां एक्सक्लूसिव आइटम सस्ते रेट में मिलते हैं। इस सेक्शन को रोजाना अपडेट किया जाता है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Daily Special

Free Fire Max के Daily Special को स्पेशली गेमर्स के लिए लाया जाता है। इसमें टेक्नोजॉय ग्लू वॉल स्किन के साथ-साथ आउटफिट बंडल और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम को भी उपलब्ध कराया गया है। इन सभी को आधे दाम में अनलॉक किया जा सकता है। आपको बता दें कि डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है, जिससे आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम पाने का अवसर मिलता है। news और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन

1. BP S3 Token डेली स्पेशल में 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में मिल रहा है।
2. Cutthroat Candy Bundle डेली स्पेशल में 599 डायमंड में अवेलेबल है। इस आइटम की असली कीमत 1199 डायमंड है।
3. Tecnojoy GlooWall Skin का असली प्राइस 599 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल से इसे 299 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
4. Meow Facepaint को डेली स्पेशल से 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
5. Zephyr Banner डेली स्पेशल में 49 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असली कीमत 99 डायमंड है।
6. Fire and Ice Weapon Loot Crate डेली स्पेशल का हिस्सा है। इस क्रेट को केवल 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है। news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम

कब तक लाइव रहेगा डेली स्पेशल ?

बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स का आज यानी 11 अक्टूबर 2025 का डेली स्पेशल अगले 16 घंटे तक लाइव रहेगा। इस दौरान ऊपर बताए गए सभी आइटम को हाफ डायमंड में खरीदा जा सकता है।