comscore

Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Violet Voltage Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special सेक्शन से आप आधे डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Violet Voltage Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस खास बंडल को गेम में आप आधे डायमंड्स में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में पैसे देकर खरीदा जा सकता है। गेम में सीधे पैसे नहीं बल्कि पैसे देकर इन-गेम करेंसी Diamonds खरीदा जाता है। इन डायमंड्स का इस्तेमाल करके ही आप गेम में अन्य आइटम्स को खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में आधे दाम में नए आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में Daily Special एक स्पेशल सेक्शन है, जहां रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप गेम में आधे दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उस आइटम को आप आधे दाम में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज आप इस गेम में Violet Voltage Bundle को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इस बंडल का इस्तेमाल करके आप गेम में अपने कैरेक्टर को नया लुक दे सकते हैं। बंडल के अलावा भी आज इस सेक्शन से कई सारे आइटम्स को पाया जाता है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम

Daily Special

1. Violet Voltage Bundle news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम

Violet Voltage Bundle की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 749 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. BP S3 Token Crate

BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Azure Annihilation (Head)

Azure Annihilation (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Hypercore Blues (VECTOR + G18) Weapon Loot Crate

Hypercore Blues (VECTOR + G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. katana Dangerous Curse

katana Dangerous Curse की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Number 1 Emote

Number 1 Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिलने वाला है।