comscore

Free Fire Max में पाएं Vampire Mischief बंडल, आधे Diamonds में बनेगा काम

Free Fire Max में आज Vampire Mischief बंडल आधे Diamonds में पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें Daily Special सेक्शन में मिसने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2025, 04:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Vampire Mischief Bundle आज आधे Diamonds में पाने का मौका मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि यह बंडल आपको अपनी कीमत के आधे दाम में मिलेगा। इसका कारण Daily Special स्टोर है। जी हां, फ्री फायर मैक्स में एक डेली स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली कई इन-गेम आइटम्स शामिल करती है। इस सेक्शन में अक्सर उन आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसे आप फ्री फायर मैक्स के आम स्टोर से एक्सेस नहीं कर पाते। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Vampire Mischief Bundle व Provoke Emote को पा सकते हैं, वो भी आधे डायमंड्स में। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट उपलब्ध होगा। 50 प्रतिशत डिस्काउंट की वजह से आप किसी भी आइटम को इस सेक्शन से उसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

Daily Special

1. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से आप आधी कीमत यानी 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

2. Vampire Mischief Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है। इस महंगे बंडल को आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Fox की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिल रहे हैं।

5. Silver Boot की कीमत 149 डायमंड्स है, जो कि आज 74 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Provoke की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

Daily Special

  1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. अब लॉबी में जाकर स्टोर पर क्लिक करें।
  3. स्टोर सेक्शन में आपको Daily Special का बैनर दिखेगा।
  4. डेली स्पेशल पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।