
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2025, 04:58 PM (IST)
Free Fire Max में Vampire Mischief Bundle आज आधे Diamonds में पाने का मौका मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि यह बंडल आपको अपनी कीमत के आधे दाम में मिलेगा। इसका कारण Daily Special स्टोर है। जी हां, फ्री फायर मैक्स में एक डेली स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली कई इन-गेम आइटम्स शामिल करती है। इस सेक्शन में अक्सर उन आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसे आप फ्री फायर मैक्स के आम स्टोर से एक्सेस नहीं कर पाते। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Vampire Mischief Bundle व Provoke Emote को पा सकते हैं, वो भी आधे डायमंड्स में। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट उपलब्ध होगा। 50 प्रतिशत डिस्काउंट की वजह से आप किसी भी आइटम को इस सेक्शन से उसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से आप आधी कीमत यानी 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Vampire Mischief Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है। इस महंगे बंडल को आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Fox की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिल रहे हैं।
5. Silver Boot की कीमत 149 डायमंड्स है, जो कि आज 74 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Provoke की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।