
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2024, 11:32 AM (IST)
Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर लाइव हो गया है। इस स्पेशल स्टोर में आपको Threaten Emote, Paradox Hyperbook Token व Lucky Koi Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत यह है कि आप इस स्टोर के जरिए इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्टोर हर आइटम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर करता है। गेम डेवलपर कंपनी डेली स्पेशल स्टोर को रोजाना अपडेट करती है और इसमें रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां देखें आज के डेली स्पेशल में क्या कुछ मिलेगा खास। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special में आप गेम के इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। यह गेम स्टोर का ही हिस्सा है। हालांकि, इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर हर रोज अपडेट किया जाता है। इसमें रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें आज के डेली स्पेशल में कौन-कौन से आइटम्स कितन में मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Paradox Hyperbook Token की कीमत 10 डायमंड है, जिसे आप इस स्टोर से 5 डायमंड्स में ही ले सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Penguinie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।
3. Lucky Koi Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Parachute- Husky Pup की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Threaten Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो अभी सिर्फ 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Flaring Bionica (G36+M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डामंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।
यह स्टोर 16 घंटों तक लाइव रहने वाला है। ऐसे में आप आज पूरे दिन इन आइट्मस को पा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन में जाना है। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आपको आज के सभी आइटम्स की लिस्ट मिल जाएगी।