20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Threaten इमोट आज पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज आपको इस स्टोर से Threaten इमोट व Lucky Koi बंडल जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha

Published: Sep 22, 2024, 11:32 AM IST

Untitled design - 2024-09-22T113220.276

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर लाइव हो गया है। इस स्पेशल स्टोर में आपको Threaten Emote, Paradox Hyperbook Token व Lucky Koi Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत यह है कि आप इस स्टोर के जरिए इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्टोर हर आइटम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर करता है। गेम डेवलपर कंपनी डेली स्पेशल स्टोर को रोजाना अपडेट करती है और इसमें रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां देखें आज के डेली स्पेशल में क्या कुछ मिलेगा खास।

Free Fire Max के Daily Special में आप गेम के इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। यह गेम स्टोर का ही हिस्सा है। हालांकि, इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर हर रोज अपडेट किया जाता है। इसमें रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें आज के डेली स्पेशल में कौन-कौन से आइटम्स कितन में मिल रहे हैं।

Daily Special

1. Paradox Hyperbook Token की कीमत 10 डायमंड है, जिसे आप इस स्टोर से 5 डायमंड्स में ही ले सकते हैं।

2. Penguinie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।

3. Lucky Koi Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Parachute- Husky Pup की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Threaten Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो अभी सिर्फ 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Flaring Bionica (G36+M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डामंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।

TRENDING NOW

यह स्टोर 16 घंटों तक लाइव रहने वाला है। ऐसे में आप आज पूरे दिन इन आइट्मस को पा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन में जाना है। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आपको आज के सभी आइटम्स की लिस्ट मिल जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language