Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 01, 2025, 05:06 PM (IST)
Free Fire Max में आज Weight Training Emote के साथ Strome Surge (Kingfisher +M24) Weapon Loot crate जैसे आइटम्स को आधे Diamonds में क्लेम किया जा सकता है। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी ने इन आइटम्स को Daily Special सेक्शन में एड कर दिया है। प्लेयर्स डेली इस सेक्शन के अपडेट होने का इंतजार करते हैं, ताकी वह अपने फेवरेट आइटम्स को यहां से आधी कीमत में खरीद सकें। इस गेम में किसी भी तरह के नए आइटम को खरीदना जेब पर काफी भारी पड़ता है। इस वजह से प्लेयर्स पैसे बचाने के रास्ते ढूंढते रहते हैं। डेली स्पेशल उन्हीं रास्तों में से एक है। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से प्लेयर्स आधी कीमत में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इसी वजह से यहां से कई आइटम्स को आधे Diamonds में पाया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से Weight Training Emote और Strome Surge (Kingfisher +M24) Weapon Loot crate जैसे आइटम्स को खरीदा जा सकता है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
1. Weight Training Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर से आधी कीमत यानी 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
2. Backpack- Mythos Four की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको आज सिर्फ 199 डायमंड्स में मिल जाएगा।
3. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डयमंड्स में पाया जा सकता है।
4. Essential Explorer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Classic Jazz Jacketकी कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है। इससे आप अपने वेपन्स की ताकत दोगुनी कर सकते हैं और वेपन्स का लुक भी बदल सकते हैं।