Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 04, 2025, 05:25 PM (IST)
Free Fire Max में आज Stormbringer Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यह यूनिक डिजाइन वाली ग्लू वॉल स्किन है, जो कि आपका बचाव दुश्मनों से करेगी। फ्री फायर मैक्स में ग्लू वॉल काफी उपयोगी आइटम्स में से एक है। इस ग्लू वॉल के जरिए आप अपने और दुश्मन के बीच एक दीवार बना पाते हैं, जिसके बाद दुश्मन आप पर हमला नहीं कर पाता। गेम में कई बोरिंग ग्लू वॉल स्किन मौजूद है, जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं। आज Daily Special स्टोर में ऐसे ही कई आइटम्स आपको मिल रहे हैं, जिनके जरिए आप मौजूदा आइटम्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Bura Na Mano Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफ मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधे दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलना पसंद करते हैं और नए-नए आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। आज इस स्टोर से आप Griffin Bundle, Stormbringer Gloo Wall Skin और Hysteria Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim
इस स्टोर को देखने के लिए आपको सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
1. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।
2. Griffin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Exiled Biker (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Stormbringer Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, इसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Kassie Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आप 20 डायमंड्स में मिल रहा है।