
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 04, 2025, 06:40 PM (IST)
Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस आकर्षित ग्लू वॉल स्किन को Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। डेली स्पेशल स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप कम डायमंड्स में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में Daily Special अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से इन-गेम आइटम्स खरीदना प्लेयर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होता है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। आज इस स्टोर के जरिए Stick No Bills Gloo Wall Skin और The Weekend Weekend Runner Bundle पाने का मौका मिलता है। डेली स्पेशल आपको गेम के स्टोर सेक्शन में मिलेगा। यहां देखें आज इस स्टोर के जरिए क्या कुछ कर सकते हैं क्लेम। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
1. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
2. The Weekend Runner Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Stick No Bills Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Smooth Ride की कीमत 499 रुपये है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. White Sneakers की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आधी कीमत में 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Vampire Malevolence (MB2B+ MPS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।