Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 18, 2024, 03:56 PM (IST)
Free Fire Max में Spin Master इमोट पाने का मौका मिल रहा है। यह आइटम Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर का हिस्सा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को कम डायमंड्स में इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इस वजह से फ्री फायर मैक्स प्लेयर रोजाना इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट जानना चाहते हैं। अगर आपके पास कम डायमंड्स हैं, तो आपके लिए भी डेली स्पेशल स्टोर काफी कुछ लेकर आया है। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
Free Fire Max में Daily Special स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स की लिस्ट को शामिल किया जाता है। इस स्टोर के जरिए आपको इमोट्स, बंडल, वूपन लूट क्रिएट जैसे आइटम्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond में मिल रही Winter Bones स्किन, ऐसे पाएं
1. BP S$ Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री
2. Blue Beauty Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए सिर्फ 599 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
3. Spin Master की कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Nurse Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Soft Mint की कीमत 149 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज आप 74 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Song of Hana (Kingfisher+ M500) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और आइट्मस खरीदने के लिए कम से कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में पहले गेम ओपन करें। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर टैप करके डेली स्पेशल बैनर पर जाएं। यहां आपको आज मिल रहे आइटम्स की लिस्ट दिख जाएगी।