23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आज पाएं Shuffling Emote, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Daily Special स्टोर में Shuffling Emote और Armor of riches Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Feb 18, 2025, 05:48 PM IST

Game (74)

Free Fire Max में Shuffling Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को Daily Special स्टोर में एड किया गया है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसे आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के जरिए खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें प्लेयर्स को गेम में इस्तेमाल करने के लिए कई आइटम्स मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी आइटम्स को गेम में डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए आपको गेम में असली पैसे लगाने होते हैं।

Free Fire Max में अगर आप नए-नए आइटम्स खरीदने की सोचते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर के जरिए आपको रोजाना नए-नए आइटम्स पाने का मौका मिलता है। नए आइटम्स की खरीद के साथ आपके पैसों की बचत भी होगी। वहीं, कई ऐसे प्लेयर्स होते हैं, जिनके पास पर्याप्त डायमंड्स नहीं होते। ऐसे प्लेयर्स के लिए भी डेली स्पेशल स्टोर काफी काम का होता है। यहां से वे कम डायमंडस में काफी सारे आइटम्स पा सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Shuffling Emote और Armor of riches Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।

Daily Special rewards

1. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Queen Boxer (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में आज 124 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Armor of Riches Bundle female की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में पाने का मौका मिलेगा।

4. Dancing Panda Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से 99 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Night Bite (Charge Buster+Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा

TRENDING NOW

6. Shuffling Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language