comscore

Free Fire Max में Pink Wink ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे तुरंत करें क्लेम

Free Fire Max में आज आपको Pink Wink Gloo wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस रिवॉर्ड को ऐसे करें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2024, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Pink Wink ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए आप नई ग्लू वॉल स्किन के साथ-साथ कई और आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर पर आपको विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स डिस्काउंट में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इस वजह से हर प्लेयर रोजाना इस स्टोर में आने वाले आइटम्स की लिस्ट जानना चाहता है। आइए जानते हैं आज क्या कुछ है खास। news और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज के आइटम्स की लिस्ट में Pink Wink ग्लू वॉल स्किन, Street Boy बंडल, Dagger- Banana व Paradise Defender (XM8+Mini Uzi) Weapon Loot Crate शामिल है। आपको बता दें, डेली स्पेशल स्टोर के सभी आइटम्स 50 प्रतिशथ डिस्काउंट के साथ खरीदे जाते हैं। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है और इसमें नए-नए आइटम्स को शामिल करती है। news और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

Daily Special Reward List

1. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

2. Street Boy Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Classic jazz Jacket की कीमत 599 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Pink Wink Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Dagger- Banana की की कीमत 299 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Paradise Defender (XM8+Mini Uzi) की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे सिर्फ 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

How to get Daily Special Reward List

फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्टोर सेक्शन में जाना होगा। यहां डेली स्पेशल सेक्शन में आपको आज के लिए जारी रिवॉर्ड की लिस्ट दिखाई देगी। इन्हें आप डायंमड्स के जरिए खरीद सकेंगे।