Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2024, 05:18 PM (IST)
Free Fire Max गेम में आज Moon Flip इमोट पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स की लिस्ट अपडेट होती है। आज आपको इस डेली स्पेशल स्टोर में इमोट, बंडल, वेपन लूट क्रिएट व टोकन क्रिएट पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो आप यह स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। अपने नाम की तरह यह गेम के समान्य स्टोर से स्पेशल है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यहां जानें आज क्या कुछ मिलेगा आज के डेली स्पेशल स्टोर में। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Moon Flip Emote, Fury Senior Bundle व Song of Hana (Kingfisher + M500) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर मैक्स में यह डेली स्पेशल स्टोर समान्य स्टोर से काफी अलग है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स में सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए आपको असली पैसे खर्च करने होते हैं। और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन
1. BP S9 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप गेम में इस स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम
2. Observer 1937 की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप अभी 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Fury Senior Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Pumpkin Monster की कीमत 499 डायमंड्स हैं, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Song of Hana (Kingfisher+ M500) Weapon loot crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।