comscore

Free Fire Max में Little Monster ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें क्लेम

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस गेम में प्लेयर्स को Crimson Parkour Bundle और Little Monster Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2025, 03:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special Store अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से प्लेयर्स को Little Monster Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। वैसे तो इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत गेम में 599 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। दरअसल, इसकी वजह इस ग्लू वॉल स्किन का डेली स्पेशल स्टोर में शामिल होना ही है। ग्लू वॉल स्किन के साथ गेम में आज Crimson Parkour Bundle और Pet Show Off भी मिल रहे हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Daily Special Store में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। ऐसे में हर प्लेयर्स की नजर इस स्टोर पर होती है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो यह स्टोर आपको कम दाम में कई सारे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका देता है। इस स्टोर में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote

Daily Special Store

1. Show Off की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज Daily Special स्टोर में आपको 99 डायमंड्स में मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड

2. BP S6 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप सिर्फ 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. The Golden Robe की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Crimson Parkour Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Little Monster Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज 299 डायमंड्स में मिलेगा।

6. Ice & Fire Bones (Heal+Sniper+M249) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज पाया जा सकता है।

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए गेम के स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको दूसरे नंबर पर Daily Special का सेक्शन दिखेगा। जैसे ही आप इस सेक्शन पर जाएंगे, तो आपको आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की जानकारी मिलेगी। आप डायमंड्स खर्च करके इन 6 आइटम्स को आप पा सकते हैं।