comscore

Free Fire Max में Mystic Aura बंडल पाने का मौका, Mystical Ring इवेंट हुआ शुरू

Free Fire Max में नया Mystical Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए Mystic Aura Bundle और The Sunscorch Priest Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2024, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Mystical Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को गेम में Mystic Aura Bundle और The Sunscorch Priest Bundle मुफ्त पाने का मौका मिल रहा है। गेम में यूं तो आए दिन कई नए तरह के आइटम्स की एंट्री होती रहती है। हालांकि, इन सभी आइटम्स को गेम में असली पैसों से खरीदना पड़ता है। अगर आप इन आइटम्स को मुफ्त पाना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में आए दिन नए-नए इवेंट्स भी लाइव होते हैं। इसी तरह अब फ्री फायर मैक्स में Mystical Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max के नए Mystical Ring इवेंट की बात करें, तो यह अन्य इवेंट से थोड़ा अलग है। इस इवेंट में आपको आइटम्स की कीमत अदा नहीं करनी होती है, लेकिन इन आइटम्स को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको अपने कीमती डायमंड्स खर्च करने होते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

Spin की कीमत

Mystical Ring इवेंट में हर स्पिन पर आपको कुछ डायमंड्स खर्च करने होते हैं। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत वैसे 20 डायमंड्स है, लेकिन अभी आप महज 10 डायमंड्स में स्पिन कर सकेंगे। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स की जगह सिर्फ 100 डायमंड्स ही देने होंगे। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

Reward List

1. Mystic Aura Bundle

2. The Sunscorch Priest Bundle

3. x1 Aura Token

4. x2 Aura Token

5. x3 Aura Token

6. x5 Aura Token

7. x10 Aura Token

आपको हर स्पिन पर ग्रैंड प्राइज या फिर Aura Token प्राप्त होगा। इस टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। 200 स्पिन पर भी आपको यकीनन ग्रैंड प्राइज प्राप्त होगा।

Mystical Ring इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Mystical Ring इवेंट का बैनर दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

4. यहां आपको इस इवेंट से जरूरी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।

5. आप स्पिन करके रिवॉर्ड के लिए अपना लक अजमा सकते हैं।