
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 22, 2024, 02:07 PM (IST)
Free Fire MAX गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स की खरीदारी के लिए इन-गेम करेंसी की जरूरत पड़ती है। इस में 2 तरह की करेंसी का इस्तेमाल होता है, जो हैं डायमंड्स और गोल्ड। डायमंड्स की बात करें, तो इसे गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। वहीं, गोल्ड कोइन्स को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता। गोल्ड कोइन्स को गेम के अलग-अलग इवेंट्स और मिशन में हिस्सा लेकर पाया जाता है। आज के वक्त में आप गोल्ड के जरिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आपके पास गोल्ड कोइन्स कम हो चुके हैं, तो अब आपको इन्हें बढ़ाने का एक मौका मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX में प्लेयर्स को डेली रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं। इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए उन्हें कुछ टास्क पूरे करने होते हैं। आज इन्हीं में से एक टास्क में प्लेयर्स को गोल्ड कोइन जीतने का मौका मिल रहा है। गोल्ड जीतने के लिए आपको लगभग 30 मिनट फ्री फायर मैक्स गेम खेलना होगा। 30 मिनट पूरे होते ही आपके खजाने में 200 डायमंड्स प्लस हो जाएंगे। सिर्फ गोल्ड कोइन ही नहीं डेली मिशन में हिस्सा लेकर आप कई अन्य रिवॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. इसके बाद तीसरे नंबर पर मौजूद Mission वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
3. मिशन में जाने के बाद आपको Daily वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
4. यहां आपको डेली मिशन में मिलने वाले कुछ टास्क और उनके रिवॉर्ड्स की लिस्ट दिखेगी।
1. सबसे पहले गेम लॉग-इन करने पर आपको Armor Crate औप BP EXP जीतने का मौका मिलेगा।
2. इसके बाद गेम को 20 मिनट खेलने के बाद आपको FF Token और BP EXP मिलेगा।
3. 30 मिनट गेम खेलने के बाद 200 गोल्ड कोइन जीतने का मौका मिलेगा।
4. 40 मिनट गेम खेलने पर Gold Royale Voucher मिल रहा है।