comscore

Free Fire Max में Dragon Gangster Bundle पाने का मौका, Daily Special स्टोर में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में आज Dragon Gangster Bundle और Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इसे Daily Special स्टोर से करें एक्सेस।

Published By: Manisha | Published: Mar 25, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज शानदार Dragon Gangster Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप टॉप-बॉटम, शूज, मास्क, हेड व फेसपेंट आदि को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप अपने कैरेक्टर को नया लुक देना चाहते हैं, तो यह बंडल आपके लिए ही है। इसके अलावा, गेम में आपको Color Vibes Gloo Wall Skin व Whirlwind Blade जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलेगा। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स को ज्यादा खर्च होने से बचाना चाहते हैं और नए-नए आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है। इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी की जरूरत होती है। फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी की बात करें, तो इसमें डायमंड्स और गोल्ड शामिल हैं। गोल्ड करेंसी तो गेम में ही मिल जाती है। वहीं, डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Dragon Gangster Bundle, Color Vibes Gloo Wall Skin व Whirlwind Blade पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इन सभी को आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Daily Special

1. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. Dragon Gangster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे Daily Special स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

3. Whirlwind Blade की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंडस में क्लेम कर सकेंगे।

4. Ice & Fire Bones (Heal Sniper+M249) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

5. Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Pirate’s Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।