17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Challenger Emote पाने का मौका, ऐसे आज करें क्लेम

Free Fire Max में आज Challenger Emote पाने का मौका मिल रहा है। Daily Special स्टोर में आज मिलेंगे ये सब आइटम्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 02, 2025, 01:42 PM IST

Emote (7)

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज Challenger इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट के जरिए आप गेम में अपने सामने वाले दुश्मन को फाइट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। यह इमोट एक मजेदार एक्शन करता दिखता है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में डेली कई इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स में कैरेक्टर आउटफिट बंडल, वेपन लूट क्रिएट, इमोट आदि शामिल होते हैं।

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन में आप प्लेयर्स को Challenger इमोट, Trendy Clubber बंडल, Sickly Sweet (Parafal + PLASMA) Weapon Loot Crate आदि पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

Daily Special

1. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Skeleton Mistress की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Trendy Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंडस है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।

4. Amphibian- Magma Bolter की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. Sickly Sweet (Parafal + PLASMA) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।

TRENDING NOW

6. Challenger Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special Store

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको Daily Special स्टोर का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करते ही आपको आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट दिखने लगेगी।
  5. अब आप अपने डायमंड्स लगाकर आज मिलने वाले आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language