Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 04:34 PM (IST)
Free Fire Max में Bony Fumes Emote पाने का मौका मिल रहा है। यह एक खास एक्शन वाला इमोट है, जिसका इस्तेमाल आप गेम में अपनी जीत की खुशी मनाने से लेकर अपनी पावर जताने तक के लिए कर सकते हैं। इस इमोट को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special सेक्शन में एड किया है। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस सेक्शन में आज आपको What a Hearthrob Bundle और Penguinie आदि भी पाया जा सकता है। खास बात यह है कि सभी आइटम्स को आप आज गेम स्टोर से हाफ रेट में पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max में Daily Special एक खास सेक्शन है, जहां गेम डेवलपर कंपनी डेली विभिन्न इन-गेम आइटम्स को एड करती है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में प्लेयर्स को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का ऑफ मिलता है, जिसके बाद उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। Bony Fumes Emote की कीमत गेम में 599 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल में होने की वजह से आप आज इसे 299 डायमंड्स में पा सकेंगे। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
1. Bony Fumes Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल सेक्शन से आप आज आधी कीमत में यानी 299 डायमंड्स में ही पा सकेंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
2. Skyboard Urban Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आपको 149 डायमंड्स में मिलेगा।
3. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि 5 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. Penguine की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. What a Hearthrob Bundle की कीमत भी कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।