Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2025, 01:49 PM (IST)
Free Fire MAX में Free Sasuke Bundle Spins इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Yellow Chakra Voucher मिल रहे हैं। इन वाउचर्स का यूज करके गेमर्स लक रॉयल में कर सकते हैं। इन लक रॉयल के जरिए गेमर्स Sasuke Bundle पा सकते हैं। इस इवेंट की खास बात है कि प्लेयर्स को वाउचर्स पाने के लिए डायमंड की जरूरत नहीं है। वे कुछ आसान से टास्क पूरा करके वाउचर हासिल कर सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX में आज यानी 18 जनवरी, 2025 को Free Sasuke Bundle Spins इवेंट शुरू हो गया है। यह इवेंट कई दिनों तक गेम में लाइव रहेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
हालांकि, गेमर्स को इन सभी वाउचर के लिए टास्क पूरा करने के बाद क्लेम भी करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका