Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2024, 11:04 AM (IST)
Free Fire Max में मॉस्ट अवेटेड इवेंट आ गया है। इसका नाम Evo Vault है। इसमें इनाम के तौर पर Megalodon Alpha और Infernal Draco जैसी धांसू गन स्किन दी जा रही हैं। इन स्किन के अप्लाई होने से गेम में स्पेशल इमोट, एलिमिनेशन इफेक्ट, अनाउंसमेंट और यूनीक फायरिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इवेंट से लक रॉयल वाउचर, बोनफायर और सीक्रेट क्लू को भी पाया जा सकेगा। आइए, यहां जानते हैं इवेंट की डिटेल… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं
Free Fire Max का प्रीमियम इवो वॉल्ट इवेंट प्लेयर्स के लिए 30 दिन 17 घंटे तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके शानदार वेपन स्किन, गोल्ड रॉयल वाउचर, सीक्रेट क्लू, आर्मर क्रेट और ब्लू फ्लेम ड्रैको टोकन क्रेट आदि हासिल कर सकते हैं। आपको रिवॉर्ड के बारे में बताने से पहले यहां बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें आपको हर बार स्पिन करने पर एक रिवॉर्ड मिलेगा। रिवॉर्ड के तौर पर जो आइटम मिलेगा, उसे दोबारा नहीं पाया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin मिल रही मुफ्त, Evo Access हुआ रिलीज
इवेंट में स्पिन करके निम्नलिखित रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं : और पढें: Free Fire Max में AK47 Blue Flame Draco प्रीमियम गन स्किन पाएं फ्री, Evo Vault इवेंट हुआ शुरू
ऊपर बताई गई वेपन स्किन से गन का फायर रेट और एक्यूरेसी बढ़ेगी, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकेंगे। इनके इस्तेमाल से गन को क्लासी लुक मिलेगा और आपकी जीत सुनिश्चित होगी। इतना ही नहीं गेम में स्पेशल एलिमिनेशन अनाउंसमेंट होगी। मैच में एलिमिनेशन और फायरिंग इफेक्ट देखने को मिलेगा। साथ ही, स्किन्स लॉबी में भी देखने को मिलेंगी।
नोट : इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 बार स्पिन करने के लिए 200 Diamonds लगेंगे।