
Free Fire Max में मॉस्ट अवेटेड इवेंट आ गया है। इसका नाम Evo Vault है। इसमें इनाम के तौर पर Megalodon Alpha और Infernal Draco जैसी धांसू गन स्किन दी जा रही हैं। इन स्किन के अप्लाई होने से गेम में स्पेशल इमोट, एलिमिनेशन इफेक्ट, अनाउंसमेंट और यूनीक फायरिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इवेंट से लक रॉयल वाउचर, बोनफायर और सीक्रेट क्लू को भी पाया जा सकेगा। आइए, यहां जानते हैं इवेंट की डिटेल…
Free Fire Max का प्रीमियम इवो वॉल्ट इवेंट प्लेयर्स के लिए 30 दिन 17 घंटे तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके शानदार वेपन स्किन, गोल्ड रॉयल वाउचर, सीक्रेट क्लू, आर्मर क्रेट और ब्लू फ्लेम ड्रैको टोकन क्रेट आदि हासिल कर सकते हैं। आपको रिवॉर्ड के बारे में बताने से पहले यहां बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें आपको हर बार स्पिन करने पर एक रिवॉर्ड मिलेगा। रिवॉर्ड के तौर पर जो आइटम मिलेगा, उसे दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।
इवेंट में स्पिन करके निम्नलिखित रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं :
ऊपर बताई गई वेपन स्किन से गन का फायर रेट और एक्यूरेसी बढ़ेगी, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकेंगे। इनके इस्तेमाल से गन को क्लासी लुक मिलेगा और आपकी जीत सुनिश्चित होगी। इतना ही नहीं गेम में स्पेशल एलिमिनेशन अनाउंसमेंट होगी। मैच में एलिमिनेशन और फायरिंग इफेक्ट देखने को मिलेगा। साथ ही, स्किन्स लॉबी में भी देखने को मिलेंगी।
नोट : इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 बार स्पिन करने के लिए 200 Diamonds लगेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language