
Free Fire Max में Emote Royale लक रॉयल इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में नए मूव्स, आउटफिट और लूट क्रेट जैसे आइटम्स रिवॉर्ड के रूप में दिए जा रहे हैं। साथ ही, Air Drop Aid और बाउंटी टोकन भी इनाम के रूप में मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स भारत में प्लेयर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है। यही कारण है कि गेम में प्लेयर्स को खुश करने के लिए समय-समय पर इवेंट जोड़े जाते हैं। इनमें शानदार आइटम्स रिवॉर्ड के रूप में दिए जाते हैं, जिनसे मैच जीतने में बहुत मदद मिलती है।
Free Fire Max का Emote Royale इवेंट अगले 10 दिन तक चलेगा। इस दौरान आप बैकपैक, व्हीकल, ग्रेनेड, वेपन लूट क्रेट, आर्मर क्रेट और नए विनिंग मूव प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, बाउंटी कॉइन भी मिलेंगे। इसके लिए आपको स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। आप 20 डायमंड खर्च करके 1 स्पिन कर सकते हैं। 200 डायमंड खर्च करने पर 10+1 स्पिन करने का मौका मिलेगा।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Emote Royale बैनर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां से आप स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
लक रॉयल इवेंट के अलावा फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) में रिडीम कोड के जरिए भी शानदार आइटम्स मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए नया डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही टास्क पूरा करना होता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language