Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2024, 06:37 PM (IST)
Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज प्लेयर्स को Dragon Gangster Bundle, Phantom Bear, Spirit Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर के जरिए आप गेम में कई इन-गेम आइटम्स को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। आम दिनों में इन आइटम्स की कीमत जितनी होती है, उसे आप इस स्पेशल स्टोर के तहत 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं आज के डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max गेम में आज का डेली स्पेशल स्टोर लाइव हो गया है। आज के दिन आपको गेम में Skyboard- Colossus, AK47- Blue Flame Draco Token, Phantom Bear जैसे आइटम्स सस्ते मिल रहे हैं। इस डेली स्पेशल स्टोर के तहत आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Skyboard- Colossus की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप इस स्टोर के जरिए 149 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. AK47- Blue Flame Draco Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Phantom Bear की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप स्टोर के जरिए 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Dragon Gangster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Spirit Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप स्टोर के जरिए 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
1. सबसे पहले फोन Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. अब आपको Daily Special का बैनर दिखेगा।
4. यहां आप डेली स्पेशल में मिल रहे रिवॉर्ड्स को डायमंड्स के जरिए पा सकते हैं।