Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2023, 11:36 AM (IST)
Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। ये इवेंट्स प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहे हैं। हाल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena ने एक नया Devil May Cry (DMC) Ring लेकर आया है। इसमें प्लेयर्स को इमोट, गन स्किन और आउटफिट जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। इसके अलावा, इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स Hunter Nero bundle और Rock Baby Emote जैसे कई शानदार आइटम भी पा सकते हैं। इवेंट से आइटम पाने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स का DMC Ring इवेंट 2 सितंबर, 2023 से शुरू हो गया है। यह 14 सितंबर, 2023 तक भी चलेगा। इवेंट में स्पिन करके रिवॉर्ड पाने होंगे। ध्यान रखें कि स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, यह इवेंट प्लेयर्स को कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
इस लक रॉयल में एक स्पिन करने की कीमत 20 डायमंड और 10+1 पैक की कीमत 200 डायमंड है। कितने स्पिन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
हंटर टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स गेमर्स कई शानदार रिवॉर्ड पा सकेंगे। कितने टोकन के बदले गेमर कौन सा आइटम पा सकता है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।