comscore

Free Fire MAX में बंडल समेत कई शानदार आइटम पाने का मौका, आया नया इवेंट

Free Fire MAX DMC Ring प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ कई शानदार आइटम पाने का मौका दे रहा है। प्लेयर्स इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाकर अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2023, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में नया DMC Ring इवेंट आ गया है।
  • गेम के इस इवेंट में प्लेयर्स कई बंडल पा सकते हैं।
  • इवेंट में आइटम के लिए अलावा टोकन भी मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। ये इवेंट्स प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहे हैं। हाल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena ने एक नया Devil May Cry (DMC) Ring लेकर आया है। इसमें प्लेयर्स को इमोट, गन स्किन और आउटफिट जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। इसके अलावा, इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स Hunter Nero bundle और Rock Baby Emote जैसे कई शानदार आइटम भी पा सकते हैं। इवेंट से आइटम पाने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX DMC Ring Event

फ्री फायर मैक्स का DMC Ring इवेंट 2 सितंबर, 2023 से शुरू हो गया है। यह 14 सितंबर, 2023 तक भी चलेगा। इवेंट में स्पिन करके रिवॉर्ड पाने होंगे। ध्यान रखें कि स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, यह इवेंट प्लेयर्स को कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

इस लक रॉयल में एक स्पिन करने की कीमत 20 डायमंड और 10+1 पैक की कीमत 200 डायमंड है। कितने स्पिन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Hunter Dante Bundle
  • Hunter Nero Bundle
  • Let’s Rock Baby emote
  • Ebony & Ivory (USP) Bundle
  • Cavaliere R
  • Hunter Token
  • 2x Hunter Tokens
  • 3x Hunter Tokens
  • 5x Hunter Tokens
  • 10x Hunter Tokens

हंटर टोकन को एक्सचेंज करके प्लेयर्स गेमर्स कई शानदार रिवॉर्ड पा सकेंगे। कितने टोकन के बदले गेमर कौन सा आइटम पा सकता है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Hunter Dante Bundle – 250x Hunter Tokens
  • Ebony & Ivory (USP) Bundle – 250x Hunter Tokens
  • Hunter Nero Bundle – 150x Hunter Tokens
  • Let’s Rock Baby! emote – 100x Hunter Tokens
  • Shall We Dance? – 50x Hunter Tokens
  • Cavaliere R – 50x Hunter Tokens
  • Name Change Card – 40x Hunter Tokens
  • Room Card (1 Match) – 15x Hunter Tokens
  • Cube Fragment – 5x Hunter Tokens
  • Valentines Weapon Loot Crate – 4x Hunter Tokens
  • Amber Megacypher Weapon Loot Crate – 4x Hunter Tokens
  • Operano Weapon Loot Crate – 4x Hunter Tokens
  • Frozen Platinum (MAC10 + SVD) Weapon Loot Crate

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले Free Fire MAX ओपन करें। इसके बाद लक रॉयल में जाएं। फिर DMC Ring सिलेक्ट करें।
  • अब डायमंड खर्च करके स्पिन करें और तब तक स्पिन करते रहें, जब तक कि आपको आपके पसंद के आइटम न मिल जाएं।
  • फिर पर्याप्ट टोकन कलेक्ट करने के बाद एक्सचेंज सेक्शन में जाएं और रिवॉर्ज के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।