Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2024, 01:26 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max प्लेयर्स की दिवाली खास बनाने के लिए नया इवेंट जोड़ा गया है। इसका नाम ‘Diwali Countdown’ है। इसमें रिंग वाउचर इनाम के रूप में दिए जा रहे हैं। इनका इस्तेमाल दिवाली रिंग में मिलने वाले आइटम्स पाने के लिए किया जा सकता है। इससे गेमर्स को डायमंड्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें शानदार आइटम मिल जाएंगे। आइए, इस इवेंट से जुड़ी डिटेल जानते हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
फ्री फायर मैक्स का दिवाली काउंटडाउन इवेंट आज यानी 28 अक्टूबर 2024 से लाइव हो गया है, जो अगले 10 दिन यानी 7 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान कुछ टास्क परफॉर्म करने पर रिंग वाउचर मिलेंगे, जिन्हें प्लेयर्स एक्सचेंज सेंटर में जाकर रिडीम करके प्रीमियम आइटम्स हासिल कर सकते हैं, जिनमें Magma Born Bundle जैसी बंडल शामिल हैं। इनसे गेम में सर्वाइव करने में बहुत मदद मिलेगी। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
दिवाली काउंटडाउन इवेंट से रिंग टोकन वाउचर पाने के लिए गेम में रोजाना लॉग-इन करना होगा। इसके बाद ही वाउचर मिलेंगे। इनका उपयोग करके आप Manic Maharaja बंडल जैसे प्रीमियम और ग्रेंड रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि दिवाली रिंग इवेंट में स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे बिना डायमंड के बहुत कुछ मुफ्त में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
1. अपने फोन में बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. स्क्रीन की लेफ्ट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. दिवाली 2024 पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
4. दिवाली काउंटडाउन सेक्शन में जाएं।
5. क्लेम बटन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।