13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में डायमंड खरीदने का आसान तरीका, आज फ्री में पा सकते हैं आप

Free Fire MAX में Diamonds खरीदने का मौका मिलता है। डायमंड के जरिये गेम में आने वाले आइटम खरीदे जा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 17, 2024, 03:29 PM IST

free-fire-max-new-codes

Story Highlights

  • Free Fire MAX में कई बार फ्री डायमंड भी मिलते हैं।
  • डायमंड गेम की मेन करेंसी है।
  • इसके जरिए कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकते हैं।

Free Fire MAX की इन-गेम करेंसी डायमंड मिलते हैं। इन डायमंड के जरिए प्लेयर्स लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम को खरीदा जा सकता है। इन आइटम में गन, स्किनस कैरेक्टर और पेट्स शामिल हैं। ये सभी आइटम न सिर्फ गेम जीतने में प्लेयर्स की मदद करते हैं बल्कि उनके गेम को बढ़ा सकते हैं।

डायमंड को असली के पैसों से खरीदा जाता है। डायमंड के लिए गेम में एक अलग सेक्शन मिलता है, जो प्लेयर्स को डायमंड खरीदने का ऑप्शन देता है। अगर आपने अभी-अभी गेम खेलना शुरू किया है और डायमंड खरीदना नहीं जानते हैं तो यह आर्टकल पढ़ें। यहां फ्री फायर मैक्स में डायमंड की कीमत और उन्हें खरीदने का तरीका बताया गया है।

Free Fire MAX Diamonds Guide

फ्री फायर मैक्स में डायमंड के कई पैक मिलते हैं। प्लेयर्स अपनी जरूरत के अनुसार कई पैक खरीद सकते हैं। डायमंड की कीमत और पैक डिटेल नीचे दी गई है।

TRENDING NOW

  • 100 डायमंड की कीमत 80 रुपये है।
  • 310 डायमंड को 250 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • 520 डायमंड की कीमत फ्री फायर मैक्स में 400 रुपये है।
  • 1060 डायमंड का पैक 400 रुपये में मिलता है।
  • 2180 डायमंड वाले पैक की कीमत 1600 रुपये है।
  • 5600 डायमंड का पैक 4000 रुपये में आता है।

डायमंड खरीदने का तरीका

  • Free Fire MAX में डायमंड खरीदने के लिए आपको लॉग इन करते ही एक डायमंड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपको स्क्रीन पर सामने डायमंड के पैक का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब यहां कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • फिर सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद डायमंड अपने आप फ्री फायर मैक्स के अकाउंट में आ जाएगा।

How to get Free Diamonds in Free Fire MAX?

गरेना प्लेयर्स को कई बार फ्री डायमंड पाने का मौका भी देता है। गेम में आने वाले इवेंट्स के जरिए भी फ्री डायमंड पा सकते हैं। साथ ही, हर रोज आने वाले रिडीम कोड में प्लेयर्स को कई बार फ्री डायमंड मिल जाते हैं। आज के लिए जारी हुए फ्री फायर रिडीम कोड में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर डायमंड मिल रहे हैं। इसके अलावा गूगल ओपिनियन ऐप्स आदि के जरिए भी फ्री डायमंड पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language