Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2024, 03:29 PM (IST)
Free Fire MAX की इन-गेम करेंसी डायमंड मिलते हैं। इन डायमंड के जरिए प्लेयर्स लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम को खरीदा जा सकता है। इन आइटम में गन, स्किनस कैरेक्टर और पेट्स शामिल हैं। ये सभी आइटम न सिर्फ गेम जीतने में प्लेयर्स की मदद करते हैं बल्कि उनके गेम को बढ़ा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
डायमंड को असली के पैसों से खरीदा जाता है। डायमंड के लिए गेम में एक अलग सेक्शन मिलता है, जो प्लेयर्स को डायमंड खरीदने का ऑप्शन देता है। अगर आपने अभी-अभी गेम खेलना शुरू किया है और डायमंड खरीदना नहीं जानते हैं तो यह आर्टकल पढ़ें। यहां फ्री फायर मैक्स में डायमंड की कीमत और उन्हें खरीदने का तरीका बताया गया है। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
फ्री फायर मैक्स में डायमंड के कई पैक मिलते हैं। प्लेयर्स अपनी जरूरत के अनुसार कई पैक खरीद सकते हैं। डायमंड की कीमत और पैक डिटेल नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
गरेना प्लेयर्स को कई बार फ्री डायमंड पाने का मौका भी देता है। गेम में आने वाले इवेंट्स के जरिए भी फ्री डायमंड पा सकते हैं। साथ ही, हर रोज आने वाले रिडीम कोड में प्लेयर्स को कई बार फ्री डायमंड मिल जाते हैं। आज के लिए जारी हुए फ्री फायर रिडीम कोड में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर डायमंड मिल रहे हैं। इसके अलावा गूगल ओपिनियन ऐप्स आदि के जरिए भी फ्री डायमंड पा सकते हैं।