comscore

Free Fire Max में Diamonds क्या है? जानें कीमत और इन्हें फ्री पाने के आसान तरीके

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स गेम में डायमंड्स काफी अहम किरदार निभाते हैं। इन डायमंड्स के जरिए ही आप गेम में वेपन्स, कैरेक्टर व इमोट्स आदि को पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2024, 02:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Diamonds: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। यूं तो लाखों लोग रोजाना इस गेम को खेलते हैं। हालांकि, उतनी ही बड़ी संख्या में रोजाना इस गेम में नए प्लेयर्स जुड़ते हैं। अगर आपने भी हाल ही में फ्री फायर मैक्स गेम खेलना शुरू किया है, तो आपको इस गेम से जुड़ी छोटी से छोटी डिटेल्स पता होना चाहिए। फ्री फायर मैक्स गेम में डायमंड्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं। डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए आप गेम में मिलने वाले विभिन्न आइटम्स गन, ग्रेनेड्स, कैरेक्टर, पेट्स, इमोट्स व ग्लू वॉल स्किन आदि को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में दो तरह की करेंसी का इस्तेमाल होता है। एक डायमंड्स और दूसरा गोल्ड कोइन। गोल्ड कोइन जहां गेम के अलग-अलग मिशन में हिस्सा लेकर फ्री मिलते हैं, तो वहीं डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

Diamonds Price

1. 100 डायमंड्स को फ्री फायर मैक्स गेम में 80 रुपये में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

2. 310 डायमंड्स के लिए 240 रुपये लगाने पड़ते हैं।

3. 520 डायमंड्स की कीमत 400 रुपये है।

4. 1060 डायमंड्स आपको 800 रुपये में मिलेंगे।

5. 2080 डायमंड्स की कीमत 1600 रुपये है।

6. 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रुपये है।

How to Buy Diamonds in Free Fire Max

1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन और लॉग-इन कर लें।

2. गेम ओपन होने के बाद आपको होम-पेज के टॉप पर डायमंड्स का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।

3. अब यहां आपको डायमंड्स के अलग-अलग टॉप-अप प्लान दिखाई देंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार डायमंड्स की खरीदारी यहां से कर सकते हैं।

How to get Diamonds Free in Free Fire Max

फ्री फायर मैक्स गेम में प्लेयर्स को फ्री डायमंड्स पाने का भी मौका मिलता है। गेम डेवलपर कंपनी गेम में नए-नए मिशन व इवेंट जोड़ती रहती है। इन इवेंट्स व मिशन में हिस्सा लेकर आप डायमंड्स को रिवॉर्ड के तौर पर जीते सकते हैं। इसके अलावा, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स भी आपको कई बार फ्री डायमंड्स रिवॉर्ड के तौर पर देते हैं।