Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 10, 2024, 11:22 AM (IST)
Free Fire MAX में समय-समय पर इवेंट आते रहते हैं। इवेंट गेमर्स को फ्री रिवॉर्ड के तौर पर कई कॉस्मेटिक आइमट जैसे कैरेक्टर और इमोड देते हैं। गेमर्स इन आइटम्स को इन-गेम स्टोर से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड की जरूरत होती है। इस कारण गेमर्स हमेशा ऐसे इवेंट की तलाश में लगे रहते हैं, जो उन्हें डायमंड दे। इसके लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर गरेना एक नया Bonus Top-Up इवेंट लेकर आने वाला है। इसमें गेमर्स को 100 प्रतिशत बोनस डायमंड मिलेंगे। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Data Miner @sawgaming-2.0 की लेटेस्ट लीक के अनुसार, फ्री फायर मैक्स में जल्द 100% Bonus Top-Up इवेंट आने वाला है। इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि यह इवेंट गेमर्स को डायमंड खरीदने पर बोनस में डायमंड देंगे। इसका मतलब है कि अगर प्लेयर 100 डायमंड खरीदता है तो उसे 100 और डायमंड बोनस में मिलेंगे। 100 डायमंड की कीमत में वे दोगुना यानी 200 डायमंड पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
लीक की मानें तो गेम में यह इवेंट 12 अप्रैल को शुरू हो जाएगा। Data Miner @sawgaming-2.0 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्वीट करके इस अपकमिंग इवेंट का पोस्टर भी जारी किया है। पोस्ट के अनुसार, यह इवेंट गेम में इंडियन सर्वर पर भी लाइव होगा। लीक में बोनस के तौर पर मिलने वाले डायमंड की संख्या नहीं बताई है। हालांकि, नाम से लग रहा है कि एक सेट खरीदने पर दोगुना डायमंड मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
View this post on Instagram
हालांकि, ध्यान रखें कि अभी तक गरेना ने इवेंट से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इवेंट लाइव होने पर कुछ बदलाव हो सकते हैं। अगर यह इवेंट लाइव होता है तो प्लेयर्स के लिए डायमंड पाने का बहुत अच्छा मौका होगा। उन्हें इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
अगर आप अभी गेम में डायमंड पाना चाहते हैं तो Free Fire MAX Rider Top-Up इवेंट से पा सकते हैं। यह इवेंट कल खत्म हो जाएगा। यहां से डायमंड खरीदने पर आपको इमोट जैसे रिवॉर्ड फ्री में पाने का मौका भी मिल रहा है। इसके अलावा, गेम में और भी कई इवेंट चल रहे हैं, जिनके जरिए आप फ्री में धमाल आइटम पा सकते हैं।