comscore

Free Fire Max में आया Deal Damage इवेंट, Paradox फेसपेंट पाने का शानदार मौका

Free Fire Max में नया इवेंट आया है। इसका नाम Deal Damage है। इसमें Paradox फेसपेंट मुख्य रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है। साथ ही, इवेंट में कई शानदार आइटम्स भी इनाम के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2024, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में नया इवेंट आया है
  • इसका नाम Deal Damage है
  • इसमें Paradox फेसपेंट मुख्य रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में प्लेयर्स को खुश करने के लिए समय-समय पर इवेंट जोड़े जाते हैं। इन इवेंट में प्रीमियम आइटम्स इनाम के तौर पर दिए जाते हैं। इस कड़ी में अब Deal Damage इवेंट को ऐड किया गया है। इसमें प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर Paradox फेसपेंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, टास्क पूरा करने पर इनाम के रूप में लोडआउट लूट क्रेट जैसे आइटम्स भी दिए जा रहे हैं। आइए नीचे जानते हैं नए इवेंट, उसमें मिलने वाले प्राइज और उन्हें पाने का तरीका… news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 December: गोल्ड कॉइन से लेकर डायमंड तक आज सब कुछ मिलेगा मुफ्त, जल्दी करें

Free Fire Max Event

फ्री फायर मैक्स का डील डैमेज इवेंट लाइव हो गया है, जो कि 2 जून 2024 यानी इस रविवार तक जारी रहेगा। इसमें Paradox फेसपेंट प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। यही नहीं इवेंट में प्लेयर्स को टास्क पूरा करने पर लूट क्रेट भी दिया जा रहा है। नीचे इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2025: फ्री में मिलेंगे बंडल, लूट क्रेट, गन स्किन, इमोट्स और धांसू इन-गेम आइटम

1. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 10000 डैमेज देने पर 2x रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिल रहा है।
2. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 20000 डैमेज देने पर Iconic Paradox दिया जा रहा है।
3. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 40000 डैमेज देने पर Paradox फेसपेंट रिवॉर्ड के रूप में मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट शुरू, फ्री पाएं Skydive Dream Dive

इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लॉग-इन करके आगे बढ़ें।
3. इवेंट में मिलने वाले टास्क को पूरा करने के लिए किसी भी मोड में जाएं।
4. टास्क पूरा करने के बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
5. आपने मोड में जितना डैमेज किया है, उस हिसाब से आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

अप्रैल में लाइव हुआ OB44 Update

बता दें कि गेम मेकर गरेना (Garena) ने इस साल अप्रैल में Free Fire MAX OB43 Update को रिलीज किया था। इसमें नए इवेंट के साथ-साथ मैप, मोड, वेपन और कैरेक्टर को ऐड किया गया। इसके अलावा, पुराने वेपन को भी अपग्रेड किया गया, जिसका इस्तेमाल सभी प्लेयर्स कर सकते हैं।