
Free Fire Max में प्लेयर्स को खुश करने के लिए समय-समय पर इवेंट जोड़े जाते हैं। इन इवेंट में प्रीमियम आइटम्स इनाम के तौर पर दिए जाते हैं। इस कड़ी में अब Deal Damage इवेंट को ऐड किया गया है। इसमें प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर Paradox फेसपेंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, टास्क पूरा करने पर इनाम के रूप में लोडआउट लूट क्रेट जैसे आइटम्स भी दिए जा रहे हैं। आइए नीचे जानते हैं नए इवेंट, उसमें मिलने वाले प्राइज और उन्हें पाने का तरीका…
फ्री फायर मैक्स का डील डैमेज इवेंट लाइव हो गया है, जो कि 2 जून 2024 यानी इस रविवार तक जारी रहेगा। इसमें Paradox फेसपेंट प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। यही नहीं इवेंट में प्लेयर्स को टास्क पूरा करने पर लूट क्रेट भी दिया जा रहा है। नीचे इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट दी गई है :-
1. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 10000 डैमेज देने पर 2x रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिल रहा है।
2. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 20000 डैमेज देने पर Iconic Paradox दिया जा रहा है।
3. बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 40000 डैमेज देने पर Paradox फेसपेंट रिवॉर्ड के रूप में मिल रहा है।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लॉग-इन करके आगे बढ़ें।
3. इवेंट में मिलने वाले टास्क को पूरा करने के लिए किसी भी मोड में जाएं।
4. टास्क पूरा करने के बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।
5. आपने मोड में जितना डैमेज किया है, उस हिसाब से आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
बता दें कि गेम मेकर गरेना (Garena) ने इस साल अप्रैल में Free Fire MAX OB43 Update को रिलीज किया था। इसमें नए इवेंट के साथ-साथ मैप, मोड, वेपन और कैरेक्टर को ऐड किया गया। इसके अलावा, पुराने वेपन को भी अपग्रेड किया गया, जिसका इस्तेमाल सभी प्लेयर्स कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language