Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 30, 2024, 10:00 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को आज कई धमाल आइटम आधे दाम पर मिल रहे हैं। जी हां, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को Garena हर रोज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ विभिन्न कॉस्मेटिक आइणट खरीदने का मौका देता है। आज प्लेयर्स बंडल, इमोट और टोकन आदि पा सकते हैं। इन आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire MAX में हर रोज डेली स्पेशल के तहत कई आइटम पाने का मौका मिलता है। हर दिन डिस्काउंट और कॉस्मेटिक आइमट की लिस्ट बदल जाती है। इस कारण प्लेयर्स के पास आइटम पाने के लिए एक ही दिन का समय होता है। अगले दिन नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर मिलता है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम