18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए गजब मौका, आज पाएं Rookie Devil Bundle और Challenger Emote

Free Fire MAX Daily Special के तहत प्लेयर्स को Rookie Devil Bundle और Challenger Emote जैसे कई कॉस्मेटिक आइमट पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 30, 2024, 10:00 AM IST

free fire max (16)

Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को आज कई धमाल आइटम आधे दाम पर मिल रहे हैं। जी हां, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को Garena हर रोज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ विभिन्न कॉस्मेटिक आइणट खरीदने का मौका देता है। आज प्लेयर्स बंडल, इमोट और टोकन आदि पा सकते हैं। इन आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, जानते हैं।

TRENDING NOW

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX में हर रोज डेली स्पेशल के तहत कई आइटम पाने का मौका मिलता है। हर दिन डिस्काउंट और कॉस्मेटिक आइमट की लिस्ट बदल जाती है। इस कारण प्लेयर्स के पास आइटम पाने के लिए एक ही दिन का समय होता है। अगले दिन नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर मिलता है।

आज इन आइटम्स पर मिल रहा ऑफर

  • आज प्लेयर्स 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में Rampage Hyperbook Token पा सकते हैं।
  • वहीं, 599 डायमंड में आज Rookie Devil Bundle मिल रहा है। इस पर 50 प्रतिशत है।
  • Astro Egghunter आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 899 डायमंड है।
  • Show off इमोट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। इसे आज 49 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Challenger इमोट को आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 99 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Steel Cowboy (M24 + Mini Uzi) आज 20 डायमंड में खरीद सकते हैं।

सस्ते में ऐसे खरीदें कई आइटम

  • प्लेयर्स को डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदने के लिए गेम के स्टोर सेक्शन में जाना होगा। स्टोर सेक्शन आपको Free Fire MAX की लॉबी में लेफ्ट साइड मिलेगा।
  • स्टोर के तहत एक डेली स्पेशल टैब पर क्लिक करना है।
  • यहां सभी आइटम और उन पर मिल रहे डिस्काउंट दिख जाएंगे।
  • प्लेयर्स को Purchase बटन पर क्लिक करके डिस्काउंट वाले आइटम को खरीदना होगा।
  • इस तरह प्लेयर्स अपनी जरूरत के अनुसार कई सारे आइटम सस्ते में खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language